भारतीय मार्केट में ₹800000 सस्ती कार खरीदने वालों की suv सेगमेंट की गाड़ियों के लिए जबरदस्त क्रेज है। इस वजह से टाटा पंच इस साल हर महीने खूब बिक रही है। इसके बाद मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसी स्टाइलिश क्रॉसओवर ,हुंडई एक्स्ट्र जैसी SUV को भी धूम रही है। पैसेंजर कारों में अच्छे लुक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही भर भर के फीचर्स दिए है। लोगों को बजट रेंज में ये गाड़ियां मिली जा रही है। ऐसे में वे हैचबेक सेडान के बारे में सोच ही नहीं रहे है। अगर आप इन गाड़ियों खरीदने को लेकर मन बना रहे हैं इससे पहले जान लें की डिलीवरी में कितना समय लगेगा।
टाटा पंच
टाटा मोटर्स की छोटी एसयूवी वैसे भी इन दिनों लोगों की फेवरेट बनी हुयी है। इसकी एक्स शोरूम की प्राइस 13 लख रुपए से शुरू होकर 10 पॉइंट 20 लाख रुपए तक जाती है। वहीं पंच पर वेटिंग पीरियड की बात करें तो आपको अलग-अलग वेरिएंट्स पर 3 महीने तक वेटिंग मिल जाएगी ।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
देश की टॉप 10 कारो में शामिल मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भी इन दिनी खूबबिक रही है। फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम स 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख तक जाती है। वेटिंग पीरियड की बात करें तो मारुति फ्रॉन्क्स खरीदने पर ग्राहकों को मैक्सिमम 6 से 8 महीने तक का वेरिएंट वेटिंग पीरियड मिल सकता है।
हुंडई एक्सटर
हुंडई मोटर इंडिया की सबसे किफायती एक्स्ट्रर भी धीरे-धीरे मार्केट पकड़ रही है । हालांकि यह पंच और फ्रॉन्क्स के मुकाबले थोड़ी कम बिकती है लेकिन किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स की वजह से लोगों की नजर में है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.28 तक जाती है। वहीं हुंडई एक्स्ट्र पर 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल सकता है। यहां बता दे कि आप इन कारों को खरीदने से पहले शोरूम जाकर वेटिंग पीरियड के बारे में पूछ ले।