पिछली तिमाही में 100% रिटर्न देने वाली कंपनी ने Tata Group के साथ मिलाया हाथ, होंगे नए बिजनेस में पार्टनर

bollywoodremind.com
3 Min Read

ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के शेयरों में इस हफ्ते की शुरुवात में लगातार दूसरे सत्र में तेजी जारी है. टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में उतरने की घोषणा के बाद BSE पर शेयर 12.77% बढ़कर ₹570.45 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है . टेलिकम्युनिकेशन कंपनी की सब्सिडियरी ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स (Optiemus Electronics) ने टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री करने की घोषणा की है. मल्टीबैगर स्टॉक ने सिर्फ 3 महीने में निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न कमा कर दिया है.

Tata Group की कंपनी के साथ मैन्युफैक्चरिंग में पार्टनर

Optiemus Electronics ने देश में टेलीकॉम इक्विपमेंट्स के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों को लेकर प्रतिबद्धता भी जाहिर करी है . ऑप्टिमस ने कहा, वह अपने नोएडा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 4G बेस बैंड यूनिट, रिमोट रेडियो हेड, ब्रॉडबैंड स्विच और राउटर जैसे टेलीकॉम इक्विपमेंट्स उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर के रूप में Tata Group की Tejas Networks के साथ काम कर रही है.

यह घोषणा टेलीकॉकम इक्विपमेंट्स के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनने की ओर एक कदम होगा. ऑप्टिमस का लक्ष्य टेलीकॉकम इक्विपमेंट्स की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देना है. ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ए. गुरुराज ने कहा, हम भारत में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग में ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक कदम बढ़ाने के इस प्रयास में उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं.

Tata Group की सब्सिडाइरी Tejas Networks के चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर अधिकारी वी. सेम्बियन ने कहा, Atmanirbhar Bharat की दिशा में हमारे निरंतर प्रयास में, हमारे विनिर्माण भागीदारों में से एक के रूप में ऑप्टिमस को जोड़ने से टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.

Optiemus Infracom Share History

Optiemus Infracom के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 14%, 2 हफ्ते में 27% और 1 महीने में 48 फीसदी बढ़ा है. बीते 3 महीने में शेयर में 100% से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले 6 महीने में शेयर 83%, इस साल अबतक 79 फीसदी और बीते एक साल में 124 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल में शेयर ने 118% और 3 साल में 303% का दमदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4,858.23 करोड़ रुपये है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *