मारुति सुजुकी ओर से 9 मई 2024 को भारतीय मार्केट में न्यू स्विफ्ट 2024 का आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। कंपनी की हैचबेक कार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ इंजन को बदला गया है। लेकिन कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Baleno को भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ उसकी कीमत में आते हैं। दोनों में से किसकार में किस तरह की फीचर्स को दिया जाता है हम इसकी जानकारी इस खबर में दे रहे हैं।
स्विफ्ट की चौथी पीढ़ी का नया जेड सीरीज इंजन दिया गया है
मारुती की और से स्विफ्ट की चौथी पीढ़ी का नया जेड सीरीज इंजन दिया गया है इसमें तीन सिलेंडर मिलते हैं। नए इंजन में जो 60 किलो वाट की पावर मिलती है और 111.7 मी का टॉर्क मिलता है इससे 5 स्पीड मैनुअल एमटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इस गाड़ी को एजीएस ट्रांसमिशन के साथ 1 लीटर पेट्रोल में 25 पॉइंट 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें मैन्युअल वेरिएंट से गाड़ी को 24 पॉइंट 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं बलेनो में कंपनी के -सीरीज इंजन देती है जिसे 4 सिलेंडर के साथ ऑफर किया जाता है जिससे बेलेनो को 90 ps की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टारगेट मिलता है। इसमें भी फाइव स्पीड मैनुअल एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है। इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन में 22 पॉइंट 35 और AMT ट्रांसमिशन में 22 पॉइंट 94 का एवरेज मिलता है।
फीचर्स
मारुति ने नई स्विफ्ट में 6 स्पीकर सेटअप फ्रंट में ट्विटर ,9 इंच टच स्क्रीन ऑन सस्पेंशन सिस्टम ,वायरलेस एंड्राइड ऑटो ,एप्पल कार प्ले ,सुजुकी कनेक्ट ,हाइड्रोलिक क्लच , रियर एसी वेंट्स ,रियर पैसेंजर को फोन चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग पोर्ट ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , स्टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स के अलावा क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग के साथ लाया गया है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिएहिल होल्डअसिस्ट , ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा ,ebs ,ebd जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
वही बलेनो में भी एलईडी प्रोजेक्टर हेंडलेम्प ,एलइडी डीआरएल ,16 इंच एलॉय व्हील्स ,डुएल टोन डैशबोर्ड ,ऑटो एसी ,रिपेयर ac वेंट , ऑटो एकड़ रिसिवेबल स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स , क्रूज कंट्रोल ,9 इंच इंफोटेंमें सिस्टम ,6 एयरबैग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी है लम्बाई चौड़ाई
मारुति की स्विफ्ट 360 mm लंबा रखा गया है , इसकी चौड़ाई 1735 mm ऊंचाई 1520 mm है। इसका व्हीलबेस 2450 mm और बूट स्पेस 265 लीटर का है।
वही मारुति बलेनो में कंपनी की ओर से 399 एमएम की लंबाई दी जाती है वह इसकी चौड़ाई 1745 mm , ऊंचाई 1500mm, व्हीलबेस 2520 mmऔर बूट स्पेस 318 लीटर का दिया जाता है।
मारुति की ओर से स्विफ्ट 2024 की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए शुरू होती इसकी टॉप वेरियंट शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपए तक है। वहीं बलेनो की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 6.66 लाख से हो जाती है इसकी टॉप वैरियंट की एक शोरूम कीमत 9 पॉइंट 88 लाख रुपए है।