बढ़ती हुई बिजली की डिमांड की वजह से बिजली के बिल भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बढ़ती एनर्जी कॉस्ट से निपटने का एक असरदार तरीका सोलर पैनल लगवाना है। सोलर पैनल से बिजली जनरेट करने का एक एनवायर्नमेंटल-फ्रेंडली तरीका मिलता है।आप भी सोलर पैनल लगवा कर पैसों की बचत कर सकते हैं और सालों तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं
कितने समय तक चलते हैं सोलर पैनल ?
सोलर पैनल घर में लगवाना एक अच्छा डिसिशन होगा क्योंकि एक बार इंस्टॉल होने के बाद वे कई सालों के लिए बिजली बिल को जीरो कर देते हैं। सोलर पैनल में इनिशियल इन्वेस्टमेंट 4 से 5 साल के अंदर वसूल हो जाती है। इस पीरियड के बाद आप सोलर पैनल की लाइफ के बचे हुए साल के लिए मुफ़्त बिजली का आनंद लेते हैं।
सोलर पैनल हर साल लगभग 0.5% एफिशिएंसी लूज़ कर देते हैं। ज्यादातर कंपनियाँ अपने सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी देती हैं और उसके बाद भी पैनल 80% एफिशिएंसी से काम करने में सक्षम होता हैं। सोलर पैनलों की लाइफसाइकिल और एफिसिएंसी को बढ़ाने के लिए उन्हें साफ रखना बहुत ज़रूरी है। रेगुलर मेंटेनेंस और सफाई उनके परफॉरमेंस को बनाए रखने में मदद करती है।
कितनी होगी सोलर पैनल की सर्विसिंग कॉस्ट ?
सोलर पैनल सर्विसिंग में आपके सोलर सिस्टम की मेंटेनेंस और उप-कीप शामिल होता है। सोलर पैनल के लाइफसाइकिल को समझकर सर्विसिंग कॉस्ट का एस्टीमेट लगाया जाता है। सर्विसिंग के दौरान सोलर पैनलों की एफिशिएंसी और कैपेसिटी की जाँच की जाती है और पैनलों और सिस्टम के अन्य कॉम्पोनेन्ट का मेंटेनेंस किया जाता है। अगर सिस्टम में कोई समस्या है तो सर्विसिंग के दौरान उसका सोल्यूशन हो जाता है। प्रॉपर मेंटेनेंस और केयर से आपके सोलर पैनल आसानी से बिजली का प्रोडक्शन करते रहें।
सरकारी सब्सिडी कितनी मिलती है
सरकार नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी ऑफर करती है। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें फाइनेंसियल इंसेंटिव देकर सोलर एनर्जी को ज्यादा एक्सेसिबल बनाने का काम कर रही हैं। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना होगा जिसमें बैटरी का उपयोग नहीं होता है।
ऑन-ग्रिड सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। ग्रिड की बिजली आपके सभी एप्लायंस को पावर देती है। सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर आप कम कीमत पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवा सकते हैं। इससे आपके बिजली के बिल में काफी कमी आ सकती है और आप एडिशनल बिजली को यूटिलिटी कंपनी को वापस बेच भी सकते हैं। सरकार ने हाल ही में पीएम सूर्योदय मुफ़्त बिजली योजना शुरू करी है जिसके तहत 1 किलोवाट के लिए ₹30,000, 2 किलोवाट के लिए ₹60,000 और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिए ₹78,000 की सब्सिडी दी जा रही है।