जो लोग अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग नौकरी की शुरुआत में ही शुरू कर देते हैं, उनके पास अच्छा खासा समय होता है पैसा जोड़ने के लिए. लेकिन अगर आपकी उम्र 35 पार हो चुकी है तो 60 की उम्र तक पैसे जोड़ने के लिए आपके पास कुछ 20-25 साल ही बचे हैं. ऐसे में जान लीजिये आपको कितने की SIP शुरू करनी चाहिए?
आज के समय में करोड़पति होना बेशक दूर की बात लगती हो, लेकिन आज से 25 साल बाद करोड़पति होना वक्त की जरूरत होगा. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसी तरह रुपए की कीमत भी कम होती जा रही है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि बुढ़ापे के लिए नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर दी जाए, ताकि रिटायरमेंट की उम्र तक आप कम से कम करोड़ की रकम खुद के लिए जोड़ सकें.इतना बड़ा का फंड जुटाने के लिए सबसे बेहतर स्कीम म्यूचुअल फंड्स SIP को माना जाता है. मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद ये स्कीम लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न देती है जो किसी अन्य स्कीम से नहीं मिलता.
35 साल की उम्र के बाद
अगर आपकी उम्र 35 साल या उससे अधिक हो चुकी है और नौकरी के लिए सिर्फ 20-25 साल ही बचे हैं तो आपको कम से कम 6000 या उससे अधिक की SIP शुरू कर देनी चाहिए. इसे आने वाले 20-25 सालों तक जारी रखिए. 25 सालों में आपका कुल निवेश 18,00,000 रुपए का होगा और इस पर ब्याज 95,85,811 रुपए मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर आपको कुल 1,13,85,811 रुपए मिल सकते है .
30 साल की उम्र पर
अगर आपकी नौकरी का पीरियड 30 सालों का बचा हुआ है तो आप कम से कम 3000 रुपए की SIP शुरू कीजिए और इसे 60 की उम्र तक या 30 सालों जारी रखिए. 30 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए का निवेश करेंगे और 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर आप 1,05,89,741 रुपए के मालिक होंगे.
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश होता है
आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है. सीधेतौर पर स्टॉक मार्किट में पैसा लगाने की तुलना में SIP में कम जोखिम माना जाता है. इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना गया है जो किसी भी सरकारी स्कीम की तुलना में काफी अच्छा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण एसआईपी में पैसा बहुत तेजी से बढ़ता है.