सपना चौधरी का ‘चटक मटक’ गाना 1 बिलियन व्यूज के पार, जरूर देखें

bollywoodremind.com
2 Min Read

इन दिनों सपना चौधरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की बायोपिक का विषय है। सपना चौधरी ने हाल ही में ‘मैडम सपना’ का टीजर शेयर किया है। साइनिंग सन स्टूडियो के बैनर तले इस फिल्म को डायरेक्टर महेश भट्ट और विनय भारद्वाज प्रोड्यूस कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के रूप में की थी, लेकिन वह आत्महत्या की कोशिश के कारण सुर्खियों में आईं। इस हादसे के बाद सपना चौधरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.आज दर्शक सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं. कभी सपना के गाने को लेकर विवाद हुआ तो कभी शो में फैंस के हंगामा मचाने से हंगामा हुआ.

फिल्म सपना के 16 साल के संघर्ष की कहानी बताएगी। आज, हम सपना चौधरी का एक गाना प्रस्तुत करते हैं जिसे YouTube पर एक अरब से अधिक बार देखा गया है। सपना चौधरी के गाने का नाम चटक मटक है। यह एक हरियाणवी गाना है और इस गाने में सपना चौधरी ने परफॉर्म किया है. इस गाने को 52 गज का दामन सॉन्ग फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने अपनी सुनहरी आवाज दी है। सपना चौधरी के इस गाने को दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया है.

‘चटक मटक’ गाना हरियाणवी सिंगर का देसी अंदाज दिखाता है। गाने में सपना चौधरी की खूबसूरती को दिखाया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर 100 करोड़ यानी एक अरब बार देखा जा चुका है. इस गाने को यूट्यूब चैनल VATS RECORDS ने अपलोड किया है. गाने के संगीतकार गुलशन म्यूजिक हैं, जबकि इसके बोल बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं और इस गाने के निर्देशक कुलदीप राठी हैं. इस गाने के लिए रेणुका पंवार और सपना चौधरी को फैन्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *