आज का समय डिजिटलीकरण का युग है जहाँ यूट्यूब में मनोरंजन की दुनिया एक विशेष स्थान बना लिया है केवल मनोरंजन का माध्यम ही नहीं बल्कि आय का बड़ा स्रोत भी बन चुका है। लाखों लोग अभी यूट्यूब पर अपनी क्रिएटिविटी और ज्ञान को वीडियो के रूप में शेयर करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।
YouTube Partner Program की शर्तें
यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको पहले यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना पड़ता है। इसके लिए आपके चैनल परकम से कम हजार सब्सक्राइबर पिछले 12 महीना में 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना आवश्यक है , वाहन अगर आपसे यूट्यूब शॉर्ट से कमाई की सोच रहे हैं तो आपको 10 मिलियन व्यूज प्राप्त करने होंगे।
Google AdSense से जुड़ने की प्रक्रिया
कमाई का एक महत्वपूर्ण चरण है Google AdSense अकाउंट को अपने यूट्यूब चैनल से जोड़ना इसके आपको वीडियो पर विज्ञापन दिखाया जाएगा और आपको व्यूज के आधार पर कमाई की जाती है। आपको विज्ञापनों की 1,000 व्यूज़ पर लगभग 80 से ₹400 की कमाई हो सकती है।
ब्रांड सहयोग और स्पॉन्सरशिप के अवसर
जैसे-जैसे आपके चैनल की लोकप्रियता बढ़ती है, ब्रांड्स आपको स्पॉंशरशिप लिएअप्रोच कर सकते हैं। इसमें आपको अतिरिक्त आय का मौका मिलता है। ब्रांड प्रमोशन से आप 10000 से लेकर 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
विशेष सदस्यता और अन्य कमाई के तरीके
अगर आप अपने सब्सक्राइबर्स को विशेष सामग्री देना चाहते हैं तो यूट्यूब मेंबरशिप आरंभ कर सकते है। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के सुपर चैट के जरिये दर्शक आपको राशि भेज सकते हैं ।एफिलिएट मार्केटिंग और अपने मर्चेंडाइज की बिक्री से भी आप अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
कमाई का अनुमान
एक बार जब आपके चैनल में हजार सब्सक्राइबर हो जाते हैं तोहर महीने 5000 से 10000 रुपए कमाए जा सकते हैं। एक लाख सब्सक्राइब होने पर कमाई 50000 से ₹200000 तक पहुंच जाती है। बड़े यूट्यूबर्स जिनके पास मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स हैं, वे 5 लाख से 50 लाख रुपये प्रति माह कमा सकते हैं।