Video :जब फाटक बंद होने के बाद भी शख्स करने लगा रेलवे ट्रेक पार ,तभी आ गयी ट्रेन ,तभी हुआ कुछ ऐसा की रुक गयी लोगो की सांसे

Saroj Kanwar
3 Min Read

रोड एक्सीडेंट के तमाम तरह की गाड़ियों को आपस में टकराने की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं जिन्हें देखकर लोग भी चौंक जाते हैं और पीड़ितों के लिए सहानुभूति जताते है। इसी बीच कुछ ऐसे ही वीडियो भी सामने आए हैं जिन्हें देखकर लोग न सिर्फ डर जाते हैं बल्कि की किसी को बाल -बाल बचते देखकर भगवान शुक्रिया अदा करने लग जाते हैं। कई बार कुछ हादसों को देखकर भी हैरानी होती है क्योंकि आमतौर पर कुछ भयानक हादसा में लोगों को जिंदा बचना बहुत मुश्किल हो जाता है।

दिल दहलाने वाला साथ-साथ चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है

इन दिनों ऐसा ही दिल दहलाने वाला साथ-साथ चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम परब्रूटल एक्सीडेंट वीडियो नाम के अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। किसी सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा लग रहाहै। इस वीडियो में क्लिप लाइव में एक्सीडेंट का सीन देखकर कोई भी एक बार को सिहर सकता है। वीडियो एक बेहद तेज रफ्तार ट्रेन की ओर बढ़ रहे बाइक सवार को जाते और घबराकर उलटते पलटते हुए पीछे भागते देखे जा सकता है। वही ट्रेन की टक्कर से उसकी बाइक के परखच्चे भी उड़ जाते हैं।

केवल कुछ ही सेकंड के वायरल वीडियो में पटरी के दोनों सड़क पर रेलवे फाटक लगा होने के बावजूद बाइक सवार अंदर घुसने की बेवकूफी करता हुआ दिख रहा है। ट्रेन में उसकी बाइक एक्सीडेंट तक जहां लोगों की सांसे अटकती है। वही उसको जिंदा देखकर भगवान का लाख लाख धन्यवाद करते हुए नजर आते है। पोस्ट की जाने के बाद वायरल वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया वही साढ़े तीन लाख लोगों ने शेयर किया।

वहीं वीडियो पर करीब 8000 लोगों ने अपने विचार रखे हैं। वीडियो कमेंट सेक्शन में यूजर्स बाइक सवार के साथ रेलवे की पैसेंजर के लिए प्रार्थना करते दिखे। कहीं वह कई यूजर्स शख्स कीलापरवाही की हरकत के लिए बाइक सवार को जमकर कोसा। वही कुछ यूजर का कहना है की ऐसे बेवकूफ सवारों के चलते ही ट्रेन की पैसेंजर को बेमतलब दिक्कत और देरी होती है ।दूसरे यूजर ने लिखा ,इसको कहते हैं मौत को छूकर टक से वापस आना। तीसरे यूजर ने लिखा बाइकर सवार कभी गलती से भी रेलवे ट्रैक के पास नहीं फटकेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *