Urvashi Rautela – मिस यूनिवर्स जीतने के बाद उर्वशी से छिन गया था ताज, ये है वजह

उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने रिलेशन्स को लेकर, तो कभी प्रोफेशनल लाइफ के कारण। लेकिन इस बार वह अपने बयान को लेकर लाइमलाइट में बनी हैं। उर्वशी रौतेला ने सुष्मिता सेन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने रिलेशन्स को लेकर, तो कभी प्रोफेशनल लाइफ के कारण। लेकिन इस बार वह अपने बयान को लेकर लाइमलाइट में बनी हैं। उर्वशी रौतेला ने सुष्मिता सेन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।

सुष्मिता सेन को लेकर बताई ये बात

उर्वशी रौतेला दो बार मिस यूनिवर्स बनने वालीं इकलौती भारतीय हैं। लेकिन इसके पीछे की एक वजह है और वह हैं सुष्मिता सेन। उर्वशी ने 2012 में ‘मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन’ में हिस्सा लिया था। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे सुष्मिता सेन ने 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया में विनर की रेस से बाहर जाने को कहा था।

सुष्मिता सेन ने करवाया था बाहर?

उस समय डोनाल्ड ट्रम्प मिस यूनिवर्स को ऑर्गनाइज करते थे। प्रोडक्शन और सुष्मिता सेन की कंपनी भारत से कंटेस्टेंट्स चुन रही थी। उर्वशी ने बताया, ”जब मैंने 2012 में पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया जीता, तो उस कॉम्पटीशन की एक आयु सीमा थी। हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रम्प थे। आयु सीमा 18 वर्ष थी। मैं आयु सीमा से 24 दिन कम थी।”

वापस मांगा गया था ताज

उम्र सीमा के कारण सुष्मिता ने सीधे उनसे अपना ताज देने के लिए कहा। उर्वशी ने कहा, ” सुष्मिता सेन ने मुझसे कहा कि ‘उर्वशी, तुम नहीं जा सकती… उस समय, मुझे अपने सबसे बड़ा हारा हुआ इंसान महसूस हुआ।”

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/gauahar-khan-zaid-darbar-reveal-son-zeeshans-face-during-mecca-visit/

2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया कॉम्पटीशन में उर्वशी रौतेला ने फिर पार्ट लिया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें वहां देख बाकी कंटेस्टेंट्स को लगा कि वह जज होंगी। उनमें से कोई नहीं चाहता था कि उर्वशी उनके साथ कम्पीट करें। मैं ऐसा महसूस कर रही थी कि वहां मैं बिल्कुल अकेली हूं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *