UPI : 1 अक्टूबर से यूपीआई भूगतान अनुरोध(request )की सुविधा बंद कर दी जाएगी

Saroj Kanwar
2 Min Read

धोखाधड़ी से निपटने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एप के जरिये पैसा मांगने के अनुरोध की सुविधा बंद करेगा। बैंकों और भुगतान एप से एक अक्तूबर(UPI 1 OCTOBER) से यूपीआई (UPI)के जरिये व्यक्तियों के बीच (P TO P) कलेक्शन(COLLECTION) यानी भुगतान अनुरोध की सुविधा बंद करने का कहा गया है।

एनपीसीआई (NPCI) ने 29 जुलाई को जारी सर्कुलर में कहा, एक अक्तूबर, 2025 से यूपीआई में पी2पी कलेक्शन (upi p2p collection) की प्रक्रिया की अनुमति नहीं होगी। इस सुविधा का उपयोग अन्य यूपीआई एप यूजर्स (upi app user) को पैसे के लिए अनुरोध भेजने के लिए किया जाता है। इससे उन्हें राशि साझा करने की याद दिलाई जाती है। हालांकि, इस सुविधा का उपयोग यूपीआई यूजर्स(upi users) से धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है। वर्तमान में किसी व्यक्ति से एक बार में अधिकतम 2,000 रुपये मंगा सकते हैं। साथ ही, सफल लेनदेन की सीमा प्रतिदिन 50 है। एनटीटी डाटा पेमेंट सर्विसेज इंडिया(NTT Data payment services india) के मुख्य वित्त अधिकारी राहुल जैन ने कहा, यह बदलाव धोखाधड़ी को काफी कम करेगा। अब सभी पी 2 पी (p to p) लेनदेन भुगतानकर्ता की ओर से शुरू किए जाएंगे, जिसके लिए यूजर्स को 1 QR code scan करना होगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *