बॉलीवुड में समय समय पर ऐसे कई सितारे आए हैं जिन्होंने कम उम्र में पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया लेकिन ये सितारे कुछ ही फिल्मों के बाद गायब हो गए। ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही हैं उदिता गोस्वामी।
उदिता ने 2003 में जॉन अब्राहम के साथ पाप फिल्म के जरिए डेब्यू किया था। कुछ ही फिल्मों के बाद उदिता गोस्वामी ने एक फिल्ममेकर से शादी की और इसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गई।
शादी के बाद छोड़ा बॉलीवुड
2005 में जहर फिल्म की शूटिंग के दौरान उदिता और फिल्म मेकर मोहित सूरी की पहचान हुई और दोनों में प्यार हो गया। उदिता और मोहित की डेटिंग नौ साल तक चली और 2013 में इन दोनों ने शादी कर ली। इस कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी देवी और बेटा कर्मा। उदिता 2012 में आखिरी बार फिल्म में नजर आई थी। उसके बाद उन्होंने शादी की और बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया।
अब करती हैं ये काम
अब वो शानदार ढंग से अपनी जिंदगी जी रही हैं। वो एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वो एक कामयाब प्रोफेशनल डीजे के तौर पर पूरे देश में जानी जाती हैं। उनके शो बहुत शानदार जाते हैं औऱ वो काफी अच्छी कमाई करती हैं।
इंस्टा पे हैं एक्टिव
इंस्टाग्राम पर वो अपने शानदार लाइफस्टाइल, परिवार, बच्चों और दोस्तों के साथ फोटोज डालती रहती हैं। उनके ढेर सारे फैंस उनके अपडेट्स का इंतजार करते रहते हैं। उदिता की फिटनेस में इतने सालों में जरा भी फर्क नहीं आया है। उनके ग्लैमरस फोटो इंस्टाग्राम पर लोगों को काफा पंसद आते हैं।