मरीजों से घर जैसा व्यवहार करें, वरना होगी कार्रवाई: जिला अस्पताल स्टाफ को चेतावनी

Saroj Kanwar
2 Min Read

Dhaar News: धार जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ. मुकुंद बर्मन ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की विशेष बैठक ली। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी कर्मचारी मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और उन्हें अपने परिवार का सदस्य समझकर इलाज करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी मरीज ने स्टाफ के व्यवहार को लेकर शिकायत की, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डॉक्टरों और नर्सों को इमरजेंसी सेवाओं को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन ने ब्लैकबोर्ड पर समझाते हुए बताया कि जब भी कोई मरीज इमरजेंसी में पहुंचे, उसकी सभी जरूरी जांच उसी समय होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित कर्मचारी को जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में केवल धार शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीज आते हैं। इसलिए समय पर और संवेदनशील उपचार बेहद जरूरी है।अस्पताल को एक्यूएएस (NQAS) सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब एक माह के भीतर 30 लाख रुपए की राशि मिलने की उम्मीद है, जो अस्पताल की सुविधाओं के सुधार पर खर्च की जाएगी।

सबसे पहले मेटरनिटी विंग में टीन शेड बनाया जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं को खुले स्थान पर न रुकना पड़े। साथ ही बच्चों के इलाज के लिए विशेष उपकरण भी खरीदे जाएंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल का माहौल सुधरेगा तो मरीजों को राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा भी बढ़ेगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *