देश में नए साल की शुरुआत के साथ सोना चांदी की बिक्री के लिए गोल्ड बुलियन मार्केट में हॉलमार्क प्रणाली को अनिवार्य किया जाएगा। जनवरी से ही इसको लागू किया जाएगा। फिलहाल ये ज्वेलर्स पर लागू होंगे लेकिन जनवरी 2025 से नियम सभी गोल्डगोल्ड बुलियन, आयातित सोने, जवेलर्स पर भी लागु होंगे। देश में कोई भी व्यक्ति या संसथान बिना हॉलमार्किंग के सोना चाँदी की बिक्री नहीं कर पाएंगे।
सोना चाँदी की शुद्धता को लेकर होने वाले holmark से कस्टमर को फायदा होता है
सोना चांदी की शुद्धता का निर्धारण करने के लिए BIS की तरफ से हॉलमार्किंग प्रणाली को लागु किया गया है। जो कि अब पूर्ण रूप से देश में सभी पर लागू होने जा रही है। विदेशो से आयतित सोने पर भी हॉलमार्किंग लागू होने वाली है। नई साल की शुरुआत से हॉलमार्किंग प्रणाली को लागू किया जाने वाला है हॉल मार्किंग सोना चांदी खरीदारी करने वालों के लिए काफी फायदेमंद है। सोना चाँदी की शुद्धता को लेकर होने वाले holmark से कस्टमर को फायदा होता है।
इन लोगो पर लागु नहीं होगी हॉलमार्किंग
जो जवेलर्स खुद के उपयोग के लिए उपयोग करेंगे, उनके लिए ये अनिवार्य नहीं होगी, इसके अलावा सभी अस्सेइंग और हॉलमार्किंग सेंटर बुलियन की शुद्धता की जांच के लिए मान्य होंगे। सरकार की तरफ से उठाया जा रहा ये कदम काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ये सोना चाँदी की खरीदारी करने वाले लोगो के विश्वास बढ़ाएगा।
देश में सोने का वर्तमान खुरदरा भाव
सोना चाँदी की कीमत वर्तमान में कम हो चुकी है। 999 प्योरिटी के साथ आज 24k सोने की कीमत 73739 रु प्रति दस ग्राम पर बनी हुई है। जबकि 22k सोने की कीमत 67545 रु प्रति दस ग्राम पर चल रही है। 999 प्योरिटी के साथ शुद्ध चाँदी का भाव प्रति किलोग्राम 67545 रु पर चल रहा है। आपको बता दे की ये सोना चाँदी का खुरदरा भाव है। इसमें GST या अन्य शुल्क शामिल नहीं है।