OLA का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पानी में भी दौड़ता है बेधड़क ,वीडियो हुआ वायरल

Saroj Kanwar
3 Min Read

देश के कबड़े बड़ी शहर है ऐसे जहां पर इस समय बरसात का कहर देखने को मिल रहा और हर जगह पानी भरा हुआ है।ऐसे में बारिश के मौसम में सड़कों पर बहुत ज्यादा पानी भर गया। दरअसल पानी में गाड़ी का साइलेंसर डूब जाने से पानी उसके इंजन तक पहुंच जाता है और वह व्हील स्टार्ट व्हीकल स्टार्ट नहीं होता। दूसरी तरफ बारिश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर चलाना भारी बड़ी मुसीबत बन चुका है। लेकिन एक ऐसा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी है जो वाटरप्रूफ है वैसे आसानी से पानी में चला सकते हैं। चाहे यह पानी में जाए या पानी इसके अंदर फिर भी यह आराम से सड़कों पर दौड़ेगा।

ओला S1 प्रो

‘ स्कूटर ओला S1 प्रो है जिसके पानी में डूब कर चलाने वाले कई वीडियो सामने आये है। दरअसल पिछले साल की 31 मार्च 2023 को यूट्यूबर Aki Di Hot Pistonz ने एक ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पानी में दौड़ाकर दिखाया। उन्होंने अपने स्कूटर को पूरी तरह से समुद्र में डूबा दिया और यहां तक उसे पानी में उल्टा भी कर दिया जिससे वह पूरी तरह से डूब गया। लेकिन बाहर निकालने के बाद भी अच्छे से काम कर रहा था इसकी डिस्प्ले काम कर रही थी और इसके हॉर्न व इंडिकेटर भी सही से कम कर रहे थे। इसके अलावा हाइपर मोड में भी इसकी स्पीड पहले की तरह ही बूस्ट रही थी इसकी स्पीकर भी चल रही थी और चार्जिंग सॉकेट में एक बूंद भी पानी नहीं गया था।

रेंज और फीचर्स

ओला s1 प्रो का सेकंड जेनरेशन स्कूटर आ चुका है। फर्स्ट जेनरेशन 12 कलर ऑप्शन में अवेलेबल था जिसकी टॉप स्पीड 116 केएमएफ और सिंगल चार्जिंग 181 किमी रेंज देता है इसमें 7 इंच टीएफटी डिस्पले है जिसमें राइडिंग और चार्जिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। इसमें ट्यूबलर ,फ्रेम ,सिंगल फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ओला कंपनी एक बार फिर बिक्री के मामले में देश के नंबर वन कंपनी बन चुकी है। पिछले महीने जुलाई में से बिक्री में सालाना आधार पर 114 परसेंट की बढ़ोतरी मिली थी। वाहन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के अनुसार, पिछले महीने इसकी 41,597 स्कूटर का रजिस्ट्रेशन हुआ जबकि मार्केट का शेयर 39 %रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *