बजाज अपने ग्राहकों को पसंद को देखते हुए समय-समय अपने अपने बाइक पोर्टफोलियो में बदलाव लाता रहता है जिसके पीछे वह ग्राहकों की बदलती पसंद के साथ नई तकनीक के बारे में अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहता है । इसी बदलाव के चलते बजाज कंपनी ने अपने को दमदार बाइक की मार्केट में नहीं लाने का फैसला लेते इसे पोर्टफोलियो से डिस्कन्टीन्यू कर दिया है जिसके बाद अब ये बाइक आपको दोबारा देखने को नहीं मिलेगी आइये जानते है इसके बारे में।
पल्सर f250
बजाज की पोर्टफोलियो से डिस्कन्टीन्यू होने वाली बाइक में सबसे पहला नाम Pulsar F 250 बाइक का आता है जिसे कंपनी 250 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन के साथ मार्केट में उतारा था जो 24.5 BHP की पावर और 21.5 NM टॉर्क रखने की क्षमता रखता है। इस बाइक के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में स्टैंडर्ड डुएल चैनल एब्स के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
प्लैटिना 110 एबीएस
दूसरे नंबर प्लैटिना 110 abs का नाम आता है जिसमे कंपनी 115.45 सीसी सिंगल सिलेंडर के साथ एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जो 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी पावर 5000 आरपीएम पर 9 पॉइंट 81 nm टॉर्क जनरेट करने में क्षमता रखती है इसके इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बजाज सीटी 125X
Bajaj CT 125X बाइक भी मार्केट में दिखाई नहीं देगी। इस बाइक को कंपनी 124.4 सीसी सिंगल सिलेंडर ,एय कूल्ड इंजन के साथ बता रहा है जो 110 पॉइंट 7 बीएचके 11nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है इसके इंजन को फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गए यह सभी भाई बेहतरीन माइंस के लिए जानी जातीहै