हमारे देश में अधिकतम मॉडल क्लास लोगों को एक टू व्हीलर की जरूरत रहती है। देखा जाए तो भारतीय मार्केट में कई सारे टू व्हीलर की जरूरत रहती है। देखा जाए तो भारतीय मार्केट में कई सारे टू व्हीलर मौजूद हैं जो अच्छा माइलेज और पावर देते हैं। इनमें से अधिकतर 125cc सेंगमेंट में आने वाले स्कूटर का भी पसंद किए जाते हैं। इसलिए आज हम आपको होंडा ,टीवीएस और सुजुकी के 125cc इंजन वाले बेस्ट स्कूटर उनके माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते है इनकी कीमत और माइलेज।
होंडा एक्टिवा 125
हमारे देश में टू व्हीलर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 125 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 82634 रुपए से 91,807 रुपए है। इसमें आपको 124 सीसी का और कूल्ड सिग्नल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 8.3 ps की पावर और 110.4 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। 5.3 लीटर फ्यूल टैंकर कैपेसिटी वाला यह स्कूटर आपको को 60 kmpl का माइलेज देता है।
सुजुकी एक्सेस 125
125cc सेंगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। सुजुकी एक्सेस 125 में आपको 124 सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 8.7 ps की पावर और 10 nm का टॉक जनरेट करता है । इसको स्कूटर आपको 45 kmpl का माइलेज देता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 82,586 रुपये से 94,082 रुपये तक है
TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125 में आप कुछ 124.8 cc कूल्ड सिंगल इन सिलेंडर इंजन किया गया है जो 9.38 ps की पावर और 10 पॉइंट 6 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। TVS Ntorq आपको 54 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है इसकी एक्स शोरूम87,271 रुपये से 1.08 लाख रुपये तक है।