हाथी दुनिया का सबसे बड़ा जानवर होता है वैसे तो ये बड़ा शांत स्वभाव का होता है लेकिन जब इसे गुस्सा आता है तो ये खतरनाक होता है। प्राचीन समय से ही हाथियों की ताकत का इस्तेमाल राजा महाराजा युद्ध में करते आए हैं। वही किसी को सजा देने के लिए हाथी कुचला जाता था आज के समय हाथी का इस्तेमाल महावत करते है। वही जंगल में हमें हाथी देखने को मिल जाते है लेकिन हाथियों का अस्तित्व अब खटर में है अब इंसान धीरे-धीरे उनकी जमीन पर गांव शहर में बसाते जा रहे हैं ।
हठी ने गुस्से में किया हमला
हठी अक्सर रहवासी इलाके में घुस जाते हैं । कहीं बार इनका सामना इंसानो से भी होता है इंसान तो हाथी सामने चींटी की तरह होते हैं जिसे गुस्सा आ जाए तो इंसानों को चींटी की तरह मसल सकता है। आज हम आपको पागल हाथी वीडियो दिखाने जा रहे हैं । हाथी ने गांव में भयंकर उत्पाद मचाया हुआ है वह किसी बात से बहुत गुस्से में है इसके बाद में गांव की सड़कों पर घूम घूम कर लोगों पर हमला कर रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी कैसे लोगों के ऊपर हमला करता है साथ ही इससे बचने के लिए लोग दुकान के अंदर जाकर चुप रहे है लेकिन हाथी का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं लेता ।वह तबाही मचान जारी रखता है। लोगों की गाड़ियां भी गिरा देता है। अब यह वीडियो कब और कहां का है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह भी नहीं पता कि बाद में कितनी देर से हाथी शांत हुआ। उम्मीद यही है कि इस दौरान किसी इंसान को गंभीर चोटें नहीं आई हो।