बाइक का बारिश में रखना पड़ता है खास ख्याल तभी चलेगी वो सही तरिके से ,यहां जाने बाइक का ध्यान रखने के टिप्स

Saroj Kanwar
4 Min Read

मानसून का मौसम भले ही गर्मी से राहत दिला दे मगर ये बाइक सवार लोगों के लिए थोड़ी परेशान लेकर आता है। बारिश के मौसम में सड़क फिसलन भरी मानी जाती है जो गाड़ी चलाने का मजा किरकिरा करेगा। इसके साथ ही बाइक के खराब होने का भी डर रहता है इस मौसम में अपनी बाइक को सेफ और बढ़िया कुछ तरीको से रख सकते हैं।

यहां जानते हैं बारिश के मौसम में अपने बाइक का ख्याल कैसे रखें।

बैटरी का रखे ध्यान

सबसे पहले अपने बाइक वाली जान यानि बैटरी का काफी ध्यान है। अगर आपकी बैटरी पुरानी हो गई है उसे बदलवा ले। वही अगर आपकी बैटरी बहुत ज्यादा पुरानी हो नहीं हुई है तो बारिश के मौसम में से पानी से बचाने के लिए बैटरीकनेक्टर्स से पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगा दे इससे बैट्री टर्मिनल से जंग नहीं लगता। वही अगर आप मानसून में बाइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो बैटरी का डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।

लुब्रिकेटेड बाइक की चैन

बारिश के मौसम में बाइक की चेन का ध्यान रखना जरूरी है दरअसल बारिश का पानी चैन के ग्रीस को धो देता है जिससे घर्षण बढ़ जाता है।और जंग लगने का खतरा भी रहता है। इसलिए बारिश के मौसम में अपनी बाइक के स्कूटर की चैन ,थ्रॉटल केबल और बाकी जरूरी पार्ट्स को नियमित रूप से लुब्रिकेट करते रहे। इतना ही नहीं अब बारिश के मौसम में वॉटर फ्रूट चैन ल्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टायर में एयर प्रेशर रखे सही

सड़क पर संभाल कर चलने के लिए टायरों में हवा का सही प्रेशर बनाए रखना बहुत जरूरी है। फिसलन वाली सड़कों पर अच्छी हवा वाले टायर आपकी गाड़ी को संभाल के रखते हैं। अगर टायर की गहराई 70% से कम है तो नए टायर लगवा ले। यह गाड़ी को संभाल कर रखेंगे और आप भी सुरक्षित रहेंगे।

बाइक को रखे हमेशासाफ़

बारिश के बाद यह खराब सड़क से निकलने के लिए अब बाद अपने बेसिक को जरूर साफ रखें। इसके साथ ही मानसून में बाइक की सफाई प्रेशर वॉश से भी करवाए। गीले राइडिंग गियर में फंगल लग सकते हैं। इसलिए उसकी भी समय समय पर जरूर करें। इसके साथ ही मानसून में बाइक के लिए राइडिंग गियर में फिंगर लगा सकते हैं इसलिए इसकी भी सफाई समय पर जरूर करें बाइक जब भी खड़ी करेसुखी जगहों पर खड़ी करे।

सभी वायरिंग रखे सही

बारिश के मौसम इस चीज का ध्यान रखे की सभी वायरिंग सही से काम कर रही हो। साथ ही इंडिकेटर हेडलाइट और टेल लाइट सही से काम कर रहे हैं या नहीं इसकाभी ध्यान रखे। अगर इसमें से कोई भी चीज सही से काम नहीं कर रही तो उसे तुरंत ठीक करवा ले। मानसून में खराब वायरिंग की वजह से स्पीडोमीटर जैसी चीजे भी खराब हो सकती है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *