पीले मोजेक और अल्पवर्षा से सोयाबीन फसल बर्बाद, किसानों में चिंता

Saroj Kanwar
2 Min Read

Mandsaur News: मल्हारगढ़ क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर पीला मोजेक वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही अल्पवर्षा से भी फसल को नुकसान हो रहा है। किसान अपनी फसल बर्बाद होते देख चिंता में हैं। कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा कर किसानों से चर्चा की और फसलों के नुकसान को लेकर अपनी समस्या बताई।

किसान बालकिशन पाटीदार ने बताया कि उन्होंने 12 बीघा में महंगे बीज से सोयाबीन बोई थी, जिसमें करीब 1 लाख 44 हजार रुपए खर्च हुए। लेकिन फसल पीले मोजेक की वजह से खराब हो गई है और अब उसे नष्ट करना पड़ेगा। किसान दिनेश पाटीदार ने भी 8 बीघा फसल खराब होने की बात कही और बताया कि लागत वसूलना भी मुश्किल होगा।

कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने प्रशासन से कहा कि पीला मोजेक से खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को उपज के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं बाबूखां मेवाती, रामचंद्र करुण, अजित कुमठ ने भी बताया कि फसल पर कीड़ों का हमला और पीला मोजेक दोनों ने भारी नुकसान किया है।

किसान अब सोयाबीन की खेती से निराश हैं और इसलिए फसल कम क्षेत्र में बोई गई है। कांग्रेस नेता विजेश मालेचा, गोपाल विश्वकर्मा, किशोर टेलर कनघट्टी और राहुल अहीर समेत कई अन्य नेता भी किसानों के समर्थन में मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *