पिछले 1 साल में सोलर स्टॉक इन्वेस्टर ने काफी रिटर्न देखा है जिसमें 1300 परसेंट तक का लाभ हुआ है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काफी वृद्धि हो रही है और एक्सपर्ट्स का मानना है यह प्रवृति जारी रहेगी।अम्बानी और अडानी दोनों ही इस तेजी से बढ़ते बाजार में हिस्सेदारी के लिए होड़ कर रहे हैं। पिछले 1 साल से सोलर एनर्जी कंपनी की स्टॉक की कीमत में काफी वृद्धि देखी जा रही है।
ग्लोबल लेवल पर इनेबल एनर्जी सोर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं
उदारहण के लिए स्मॉल कैप soler कंपनी वारि रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी ने 1318 परसेंट की शानदार एनुअल रिटर्न के साथ बढ़त हासिल की थी। इसके बाद WAA सोलर 561 परसेंट का गेन हासिल किया , जोडिएक एनर्जी ने 393% एनर्जी की बढ़त हासिल की ओरऔर SJVN ने 236% परसेंट का गेन हासिल किया था। यह सर्ज क्लीन एनर्जी सेक्टर में यूनिवर्सिटी की बढ़ाते हुए दिलचस्पी को दर्शाता है। ग्लोबल लेवल पर इनेबल एनर्जी सोर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसमें सोलर एनर्जी सबसे आगे है।
यह नई बिजली प्रोडक्शन का सबसे बड़ा सोर्स बनने का अनुमान है
आने वाले सालों में यह नई बिजली प्रोडक्शन का सबसे बड़ा सोर्स बनने का अनुमान है। भारत इस सेक्टर में इंपॉर्टेंट रोल निभा रहा है जिसका लक्ष्य 2023 तक 340 गीगावॉट की ग्रीन एनर्जी की कैपेसिटी हासिल करना है। देश फॉसिल फ्यूल से ग्रीन एनर्जी सिस्टम में ट्रांजैक्शन कर रहा है। इस टारगेट के लिए ऐस्टीमेटेड बजट लगभग 20 लाख करोड रुपए है। पिछले 20 सालों में भारत ने सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में काफी ग्रोथ देखी है जो 2000 में 0.01 TWh से बढ़कर 2023 में 113 TWH हो गई है। भारत ने 2023 में जापान को पीछे छोड़कर सोलर एनर्जी का तीसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बन कर एक अनूठा माइलस्टोन हासिल किया है।
सोलर एनर्जी की हिस्सेदारी 2015 में 0.5 से बढ़कर 2030 में 5 पॉइंट 8% हो गई है
भारत में इलेक्ट्रिसिटी मिक्स में सोलर एनर्जी की हिस्सेदारी 2015 में 0.5 से बढ़कर 2030 में 5 पॉइंट 8% हो गई है। यह ग्रोथ सोलर पैनल ग्रीन एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के एफर्ट को हाईलाइट करता है। सोलर एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के लिए बड़ी कंपनियां सबसे अच्छी विकल्प रिलायंस इंडस्ट्रीज ,टाटा पावर ,अडानी ग्रीन जैसी कंपनियां कोई सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के लिए आशाजनक माना जाता है।
सोलर एनर्जी कंपनियों के लिए एक बड़ा बाजार तैयार होगा
स्टर्लिंग और विल्सन के पास मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन है जिससे निकट भविष्य और ज्यादा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए स्टॉक रेवल्यूशन की संभावना है। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना इच्छुक नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य लगभग एक करोड़ घरों की छतो पर सोलर पैनल लगाना है जिससे रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा और सोलर एनर्जी कंपनियों के लिए एक बड़ा बाजार तैयार होगा।