Sitara Devi: ‘कथक क्वीन’ के नाम से मशहूर है ये बॉलीवुड की पहली डांसर, दुनियाभर में है मशहूर 

Saroj Kanwar
3 Min Read

Sitara Devi : हिंदी सिनेमा कई मशहूर एक्ट्रेस है जो फिल्मों बहुत अच्छा डांस करती है. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे है जो बॉलीवुड की पहली डांसर है. हम बात कर रहे है सितारा देवी की. सितारा देवी भारतीय शास्त्रीय कला की एक महान शख्सियत थीं.

सितारा देवी का जन्म 8 नवंबर 1920 को कोलकाता में हुआ था. सितारा का जन्म धनतेरस के दिन हुआ , इसलिए उनका नाम धनलक्ष्मी रखा गया था. उसके बाद धनलक्ष्मी का नाम बदल कर सितारा देवी रखा गया.  

8 साल का  उम्र में उनकी पहली शादी हुई थी. सितारा बचपन से ही डांस करने का शौक था. 10 वर्ष की उम्र होने तक वह एकल नृत्य करने लग गई थी. 11 साल उम्र में सितारा का परिवार र मुंबई चला गया.

डांस के लि सितारा ने अपनी ढ़ाई और शादी तोड़ दी. सितारा देवी भारतनाट्यम सहित कई भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों और लोकनृत्यों में निपुण थी. सितारा देवी ने बॉलीवुड की अनेक अभिनेत्रियों को डांस सिखाया. सितारा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

सितारा ने शहर का जादू (1934), जजमेंट ऑफ अल्लाह (1935), नगीना, बागबान, वतन (1938), मेरी आंखें (1939) होली, पागल, स्वामी (1941), रोटी (1942), चांद (1944), लेख (1949), हलचल (1950) और मदर इंडिया (1957) में अपनी कला और अदा को दिखाया है. सितारा उस समय की सुपरस्टार थी.

सितारा ने दुनियाभर के मशहूर मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया था. कथक में अपने अहम योगदान के लिए उन्हें ‘क्वीन ऑफ कथक’ के नाम जाना जाने लगा. इसके अलावा सितारा को ‘नृत्य सम्राज्ञी’ भी कहा जाता है.

मुंबई आने पर सितारा देवी ने इतिया बेगम पैलेस में रवींद्रनाथ टैगोर, सरोजनी नायडू और सर कोवासजी जहांगीर के समक्ष नृत्य प्रस्तुति दी. रवींद्रनाथ टैगोर उनके नृत्य कौशल से बेहद प्रभावित हुए और फिर कई आयोजनों में नृत्य के लिए बुलाने लग गए.

सितारा ने अपने से 16 साल बड़े नजीर अहमद से शादी कर ली. शादी के बाद सितारा ने अपना धर्म बदल लिया. एक समय के बाद दोनों के बीच में अनबन होने लगी. 1944 में पति को छोड़ सितारा देवी ने के आसिफ से शादी कर ली.

सितारा देवी को नृत्य और कला में योगदान के लिए  पद्मश्री पुरस्कार और संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

इसी के साथ सितारा को पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था, लेकिन सितारा ने ये अवॉर्ड ठुकरा दिया. सितारा  खुद के लिए भारत रत्न की मांग कर रही थी. सितारा 25 नवम्बर, 2014 को दुनिया से अलविदा कह गई.  

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *