Sirf-tum-actress-priya-gill – सिर्फ तुम’ से रातों-रात स्टार बनीं प्रिया गिल अचानक हुईं गायब? जाने अब कहा हैं एक्ट्रेस

Swati tanwar
3 Min Read

कभी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में शामिल प्रिया गिल अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। एक वक्त था जब उनका स्टारडम ऐसा था कि ऐश्वर्या राय को भी टक्कर देती थीं। ‘सिर्फ तुम’ में आरती बन प्रिया गिल रातों- रात लाइमलाइट में आ गई थी। हिट फिल्म देकर भी स्टार्स फर्श से अर्श नहीं, बल्कि अर्श से फर्श पर आ गिरते हैं। ऐसा ही कुछ हाल प्रिया गिल के साथ हुआ।

उभरता सितारा थीं प्रिया गिल

प्रिया गिल बला की खूबसूरत एक्ट्रेस थीं। 1995 में उन्होंने ऐश्वर्या के साथ फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और फेमिना मिस इंटरनेशनल बनी थीं। इसके बाद उन्होंने मिस इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट किया था। ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद वो फिल्मी दुनिया में करियर बनाने निकल पड़ीं। 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने के साथ प्रिया गिल ने डेब्यू किया।

सादगी और मासूमियत ने बनाया स्टार

प्रिया गिल को इसके बाद रोमांटिक फिल्म ऑफर हुई ‘सिर्फ तुम’। फिल्म में उनकी सादगी और मासूमियत दर्शकों को खूब पसंद आई। सिंपल साड़ी और दो चोटी बांधे उनका निभाया आरती का किरदार आजतक एक्ट्रेस की पहचान है।

एक फिल्म बन गई पहचान

प्रिया गिल हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों के लिए भी काम किया। हालांकि, आज भी उन्हें ‘सिर्फ तुम’ के लिए ही जाना जाता है। ‘सिर्फ तुम’ के बाद वो जोश में नजर आईं। कहा जाता है कि ‘सिर्फ तुम’ के बाद प्रिया गिल इतनी पॉपुलर हो गई थीं कि ऐश्वर्या राय की जगह उन्हें शाह रुख खान की होरीइन बनाया गया।

जब डगमगाया करियर

प्रिया गिल का करियर जैसे- जैसे आगे बढ़ा ये डगमगाने लगा। हिंदी के बाद एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों में भी किस्मत आजमाई, लेकिन उनकी फिल्म फ्लॉप होती चली गई। एक वक्त ऐसा आया जब सुपरस्टार रहीं प्रिया गिल को ‘पिया तोसे नैना लागे’ जैसी भोजपुरी फिल्में तक में काम करना पड़ा।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/south-actress-samanthas-picture-wearing-a-towel-surfaced-on-social-media-giving-a-shock-to-the-fans/

18 साल बाद कहां है प्रिया गिल

फिल्म से दूरे होने के साथ- साथ प्रिया गिल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। प्रिया गिल लेकर कहा जाता है कि वो डेनमार्क में बस गई हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *