School Holiday: हरियाणा प्रदेश के इस जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों में घोषित हुआ तीन दिन का अवकाश, देखें जारी हुआ लेटर

Saroj Kanwar
2 Min Read

School Holiday Update: हरियाणा प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आज भी हरियाणा प्रदेश के सिरसा और फतेहाबाद सहित विभिन्न जिलों में सुबह से तेज बारिश हो रही है।

वहीं दूसरी तरफ घग्गर नदी खतरे के निशान से ऊपर पूरे उफान पर है। जिसके चलते प्रदेश के अंबाला, फतेहाबाद और सिरसा सहित विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए आज सिरसा जिले में जिला प्रशासन द्वारा सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में अवकाश (School Holiday Update) घोषित कर दिया गया है। 

सिरसा जिले में लगातार 3 दिन रहेंगे स्कूल बंद 

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए स्कूलों में अवकाश को लेकर लेटर के अनुसार जिले के सभी राजकीय एवं अराजकीय विद्यालयों में अगले तीन दिन तक अवकाश रहेगा। जानकारी के अनुसार सिरसा जिले के सभी स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा की तरफ से 5 सितंबर और 6 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

वहीं 7 सितंबर को रविवार के चलते जिले के सभी स्कूल बंद (School Closed Update) रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए स्कूलों में अवकाश को लेकर लेटर में मौसम सामान्य रहने पर 8 सितंबर को विद्यालय सुचारू रूप से खुलने की बात कही गई है। 

बता दें कि आज सुबह से सिरसा जिले में तेज बारिश हो रही है। जिस कारण से कई जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में पांच और छह सितंबर को अवकाश (School Holiday) घोषित करने का फैसला लिया गया है।

School Closed Update sirsa dc later
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *