Ratlam Railway Mandal: नीमच रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 4 पर शेड के साथ बनेगा फुट ओवरब्रिज, स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म बघाना से जुड़ेंगे सीधे

Saroj Kanwar
4 Min Read

Ratlam Railway Mandal: नीमच रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर-2 व 3 के बाद अब 4 पर शेड का निर्माण किया जाएगा। 675 मीटर लंबे संपूर्ण प्लेटफॉर्म को कवर्ड करने की तैयारी है। इसके लिए काम शुरू कर दिया है। इसी प्लेटफॉर्म पर ही फुटओवर ब्रिज (एफओबी) भी बनाया जा रहा है। जो प्लेटफार्म-2, 3 और 4 को सीधे जोड़ने के साथ यात्रियों को बघाना की तरफ से आवागमन में सुविधा होगी। वर्तमान में केवल प्लेटफॉर्म 1 की तरफ से ही यात्रियों के आने-जाने की सुविधा है। यह दोनों कार्य इस साल के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। ताकि नए साल के प्रारंभ में यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ गुड्स गाड़ियों के लोडिंग-अनलोडिंग के लिए भी शेड की सुविधा हो। प्लेटफॉर्म 4 वैसे मुख्य रूप से गुड्स गाड़ी (मालगाड़ियों) के लिए बना है।

अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य 

अमृत रेलवे स्टेशन के तहत यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नीमच पर काम जारी है। पिछले साल 650 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म 1 के शेष हिस्से में शेड विस्तारीकरण करने के साथ 2 व 3 पर भी काम किया जा था। इन पर बने फुट ओवरब्रिज के पास से चित्तौड़गढ़ की तरफ 315 मीटर लंबे शेड का विस्तार किया। इससे ब्रिज से रतलाम की तरफ बने शेड के साथ नया बनने के बाद 24 डिब्बों वाली ट्रेन 70 फीसदी कवर्ड होने से यात्रियों को गर्मी में तेज धूप के साथ अब बारिश में भी राहत मिल रही है। तीसरे चरण में रेलवे द्वारा 675 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म 4 पर शेड बनाया जा रहा है। 6 करोड़ रुपए से यह कार्य हो रहा है। यह प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से गुड्स गाड़ियों (मालगाड़ियों) के लिए बना होकर मालगोदाम प्लेटफॉर्म कहलाता है। यहां बघाना रेलवे फाटक कॉर्नर से शक्ति नगर कॉर्नर तक बने प्लेटफॉर्म को कवर्ड किया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। इसे साल के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

बघाना क्षेत्र के रहवासियों को होगी सुविधा

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 2-3 के साथ 4 नंबर को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। यह पिछले महीने ही शुरू हो चुका है। कम समय में यहां ब्रिज के लिए फाउंडेशन अंतिम चरण में है। इसके साथ ही

प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर भी फाउंडेशन के लिए तैयारी की जा रही है। सबसे अंत में प्लेटफॉर्म-1 पर काम किया जाएगा ताकि यात्रियों को आवागमन में ज्यादा दिक्कत न हो। रेलवे के अनुसार प्लेटफॉर्म-4 का काम सबसे पहले पूर्ण होगा क्योंकि यहां फिलहाल यात्रियों का दबाव नहीं है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर काम किया जाएगा। इसके पूर्ण होने से बघाना क्षेत्र के रहवासियों को ट्रेन से सफर करने के लिए आवागमन की सुविधा होगी। प्लेटफॉर्म-2 पर रतलाम की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों के यात्रियों को भी प्लेटफॉर्म 1 के साथ बघाना की तरफ जाने के लिए सुविधा मिलेगी। वर्तमान में सभी यात्रियों को प्लेटफॉर्म-1 की तरफ से ही आवागमन करना पड़ता है।

यात्री हर दिशा में आवागमन कर सकेंगे

खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी रेलवे मंडल रतलाम ने बताया कि स्टेशन पर चारों प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने से यात्रियो का बड़ी राहत मिलेगी और वे जिस दिशा से आवागमन करना चाहे कर सकेंगे। दूसरी तरफ था, इस पर भी शेड निर्माण कार्य शुरू हो प्लेटफॉर्म 4 गुड्स गाड़ियों के लिए है, यहां अब तक शेड नहीं था, चुका है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *