राजस्थान मौसम अपडेट : राजस्थान में बारिश का दौर अब भी जारी, पूरे सप्ताह होगी बारिश

Saroj Kanwar
2 Min Read

चार माह तक भरपूर बरसकर मानसून तो विदा हो चुका है, लेकिन बारिश का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश पूरे हफ्ते होगी।

इसके बाद एक नया सिस्टम एक्टिव होगा। बैक-टू-बैक सिस्टम से अक्टूबर मे 15 दिन सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान कम होने से सुबह-शाम हल्की सदर्दी का अहसास होगा। नवंबर के पहले हफ्ते में पारे में अधिक गिरावट के बाद सर्दी का सीजन शुरू होगा।

वेल मार्क लो प्रेशर उत्तर पूर्वी अरब सागर, सौराष्ट्र तट पर अवस्थित है और उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र व ट्रफ लाइन भी सक्रिय है। ऐसे में अगले 24 घंटे में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने व तीव्र होकर 3 अक्टूबर को उड़ीसा-आंध्रप्रदेश तट पर गहरा अवदाब बनेगा। इस सिस्टम से दो तीन दिन बारिश होगी और इसके बाद फिर 7 अक्टूबर को नया सिस्टम एक्टिव होगा। यानी कल से 15 दिनों तक बारिश के आसार रहेंगे। एक्सपर्ट का कहना है कि अबकी दिवाली पर गुलाबी ठंड पड़ने के आसार हैं।

पहले हफ्तेः 1 से 7 तक

सामान्य से ज्यादा बारिश। तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। रात का पारा सामान्य।

तीसरा हफ्ताः 15 अक्टूबर से

बारिश में कमी आएगी। मौसम साफ रहने के साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान दिन में तेज धूप का असर रहने से गर्मी बढ़ेगी।

दूसरा हफ्ताः बंगाल की खाड़ी

में बने सिस्टम से 7 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव होगा। बारिश होगी। पारा सामान्य से कम रहेगा।

चौथा हफ्ता : मौसम साफ

रहेगा। बारिश का थम जाएगा। दिन में धूप होगी। सुबह-शाम हल्की ठंड बढ़ेगी। तेज सर्दी के आसार कम हैं। पारा 34 डिग्री तक पहुंच सकता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *