Rajasthan: राजस्थान के इन दो महत्वपूर्ण स्टेशनों के बदल जाएंगे नाम, रेल मंत्री ने किया ऐलान, जानिए क्या होगा नया नाम

Saroj Kanwar
3 Min Read

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के दो स्टेशनों का नाम बदलने वाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई। इन दोनों स्टेशनों के नाम के साथ जयपुर शब्द को जोड़ा जाएगा ताकि यात्रियों को आसानी से पहचान मिल सके। इसके साथ ही साथ रेल मंत्री ने और भी बड़ी घोषणाएं की। तो आईए जानते हैं कि इन स्टेशनों के बदलने वाले हैं नाम।

इन स्टेशनों के बदलेंगे नाम 

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर जयपुर गांधीनगर और खातीपुरा स्टेशन का नाम बदलकर जयपुर खातीपुरा किया जाना चाहिए। गुजरात में भी गांधीनगर स्टेशन है जिससे यात्रियों को भ्रम हो जाता है इसलिए इसका नाम बदल जाएगा ताकि टिकट बुकिंग करते समय यात्रियों को भ्रम ना हो।

 रेल मंत्री ने कहा कि लघु उद्योग भारती के सहयोग से जयपुर में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा और इस प्रोग्राम के जरिए लगभग 5000 युवाओं को ट्रेनिंग भी मिलेगी। इससे राजस्थान के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी।

 रेल मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जयपुर में एक इंटीग्रेशन केंद्र स्थापित करने वाले हैं और यह सेंटर स्टार्टअप्स को रेलवे सेक्टर से जोड़ेगा। यहां पर युवाओं को मेंटरशिप निवेश और नेटवर्किंग की सुविधा मिलेगी। आने वाले एक दो महीने में यह प्रोग्राम धरातल पर उतरेगा।

 रेल मंत्री ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यहां उनका स्वागत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। उन्होंने इंटीग्रेटेड कोच परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने कुछ मेंटेनेंस फैसिलिटी के मॉडल की समीक्षा भी की।

 रेल मंत्री ने कहा कि जयपुर में एक बड़ा मेंटेनेंस हब बनकर तैयार होगा जहां 12 से 18 ट्रेनों का देखरेख हो पाएगा। यहां पर हाई स्पीड ट्रेनों का भी मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान में कई नए विकास कार्य किए जाएंगे ताकि लोग आसानी से यात्रा कर सके।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *