अगर आपको टू व्हीलर मार्केट में 125cc सेंगमेंट में कोई ऐसा स्कूटर देख रहे हैं तो इस लिस्ट में होंडा से लेकर सुजुकी तक के कई सारे स्कूटर मौजूद है। इसमें Honda Activa और Suzuki Burgman 125cc सेगमेंट में आने वाले और हाई रेंज देने वाली स्कूटर है। आज इन दोनों की तुलना करके बताते हैं।
हौंडा एक्टिव 125
होंडा एक्टिवा में आपको 125 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.19 bhp की पावर और 10.3 nm का हाई टॉर्क जनरेट करता है । इससे चार वेरिएंट और हाई एंड एग्जॉस्ट दिया गया है । इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह आपको 46kmpl का माइलेज देता है। इसकी एक शोरूम प्राइस 79 ,806 रुपए है।
होंडा एक्टिवा के फीचर्स
होंडा एक्टिवा 125 में आपको 124 cc का डिजिटल कंसोल, सिंपल हैंडलबार,5 कलर ऑप्शन ,कीलेस स्टार्ट फीचर्स ,टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और चौड़ी सीट आदि फीचर्स देखने को मिलते है।
सुजुकी बुर्गमैन
125सुजुकी बर्गमैन 125 में आपको 124 सीसी इंजन मिलता है जो 8.5 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें थ्री वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन मिलते हैं । यहस्कूटर आपको 58 kmpl का माइलेज देता है। इसकी ऑन रोड प्राइस 1 पॉइंट 12 लख रुपए है।
फीचर्स
सुजुकी बुर्गमैन 125 में आपको 21 लीटर अंडर सीट बूट स्पेस , एलॉय व्हील , डिस्क ब्रेक , 5.5 लीटर फ्यूल टैंक ,स्टाइलिश एप्रन-माउंटेड ,हेडलाइट ,डिजिटल डिसप्ले स्पीडोमीटर , बड़ी हेडलाइट ,सिंगल पीस सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।