ओला कम्पनी ला रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ,यहां जाने इसकी खासियत के बारे में

Saroj Kanwar
3 Min Read

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में OLA EV एक बड़ा नाम बन चुकी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकिन कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसकी पहली झलक भी कंपनी दिखा चुकी है। कंपनी ने पिछले साल15 अगस्त को एक सामुदायिक प्रोग्राम में चार कॉन्सेप्ट में इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। इसमें से तीन के डिजाइन को पेंटेंट भी करवा लिया।

बैटरी को मुख्य फ्रेम को स्ट्रेस मेंबर के रूप में इस्तेमाल किया गया

इस बारे में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने अपने X हेंडल पर एक मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया था। अपने लेटेस्ट ट्वीट में भविष्य अग्रवाल ने बताया कि ,अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी का आंशिक रूप से टीजर जारी किया गया। इसे कई सारे तारों ,इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर से चारों तरफ से लपेटा गया। इस बैटरी को स्टील ट्यूबलेस चेसिस में रखा गया है। ऐसा लगता है कि बैटरी को मुख्य फ्रेम को स्ट्रेस मेंबर के रूप में इस्तेमाल किया गया।

बाइक को हैंडल करने में आसानी होगी

इससे बाइक को हैंडल करने में आसानी होगी। इस तस्वीर में दिखाया गया है कि ऐसा ट्यूबलर फ्रेम द्वारा समर्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखी जाने वाले अधिकतर बैटरियों से बड़ा है। आपको ऐसा ही सेटअप प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट f77 और मैटर एरा में भी देखने को मिल रहा है। इसलिए मोटरसाइकिल अच्छी रेंज देने में सक्षम हो सकती है। इस तस्वीर में फ्रंटस्प्रोकेट देखने को मिला है जो चैन फाइनल ड्राइव की ओर आ जाता है।

मिड सेट फुटपेग और प्लेटफार्म शामिल है

अन्य विजुअल हाइलाइट्स में एक मिड सेट फुटपेग और प्लेटफार्म शामिल है जहां सीट लगाई गई है। ओला इलेक्ट्रिक साल 2026 स्पीच में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। पिछले साल की शुरुआत में ओला इलेक्ट्रिक ने एडवेंचर, रोडस्टर, क्रूजर और डायमंडहेड नाम के चार प्रोटोटाइप पेश किए थे। इनमें से डायमंड हेड को छोड़कर अन्य तीन को भारत के लिए पेटेंट करवा लिया गया। इसलिए जल्दी भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *