भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत होने वाली है जिससे मोबाइल नेटवर्क का पूरा परिचय बदल सकता है। इस तकनीकी आने से दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी। टेलीकॉम इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ एलन मस्क कीस्टार लिंक और अमेजॉन की कूपर भी इसमें शामिल है। रेगुलेटरी मंजूरी मिलते ही यह सेवा भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकती है।
सेटेलाइट ब्रांडबैंड कैसे करेगा काम
सैटलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा लाभ है की इसने मोबाइल टावर की आवश्यकता नहीं होगी। यह सेवा सीधा सेटेलाइट के माध्यम से मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। वर्तमान में मोबाइल नेटवर्क का विस्तार अधिकतर शहरी और अर्ध शहरी इलाको तक ही सिमित है। लेकिन सैटलाइट इंटरनेट के जरिए भारत को नेट कनेक्टिविटी पहुंचाई जा सकेगी।
सफल परीक्षण के बाद लॉन्चिंग
सैटलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी को लेकर दुनिया भर में कई सफल परीक्षण हो चुके हैं। हाल ही में अमेरिकन कम्पनी टेलीफोन कंपनी वेरिज़ोन ने AST ने स्पेस मोबाइल ब्लू बर्ड सेटेलाइट के जरिए लाइव वीडियो कॉल का सफल ट्रायल किया। अमेरिकी रेगुलेटर FCC ने भी इस परीक्षण को मंजूरी दी थी।
एलन मस्क कीस्टार लिंक भी आगे
स्टार लिंक पहले से ही इस इस क्षेत्र में तेजी से कम कर रही है। कंपनी ने हाल ही मेंडायरेक्ट-टू-सेल” टेक्नोलॉजी का परीक्षण किया जिससे मोबाइल नेटवर्क के सीधे सेटेलाइट से जुड़ेगा। अगर भारत में इसे अनुमति मिलती है तो यह मोबाइल इंटरनेट सर्विस के लिए क्रांतिकारी बदलाव साबित हो सकता है।
सेटेलाइट से सीधे मिलेगा मोबाइल सिग्नल
AST स्पेस मोबाइलने अपने 5 कमर्शियल ब्लूबर्ड सैटेलाइट को सक्रिय कर इसका परीक्षण किया। इस फुल डेटा और वीडियो एप्लीकेशन का भी परीक्षण किया गया । वेरिजॉन का दावा है की अमेरिका में उनका नेटवर्क 99% आबादी तक पहुंचता है लेकिन सैटेलाइट टू डिवाइस नेटवर्क केजरिये अब उन इलाको में भी कनेक्टिविटी संभव होगी जहाँ मोबाइल टावर लगाना संभव मुश्किल है।
भारत में सैटलाइट इंटरनेट के फायदे
ग्रामीण और दुर्गम लिए इलाकों तक कनेक्टिविटी
तेज इंटरनेट स्पीड
डिजिटल इंडिया
आपातकालीन संचार में सहायक
सेटेलाइट से क्या-क्या संभव होगा
सैटलाइट इंटरनेट के जरिये टेक्स्ट मेसेज ही नहीं की वीडियो कॉल , चेटिंग बड़ीफाइल्स भी से आसानी से ट्रांसफर की जा सकेगी ये उन क्षेत्रों में बेहद उपयोगी साबित होगा जहाँ नेटवर्क कमजोर रहता है।