अब हरियाणा में 200 यूनिट से बिजली खर्च करने पर चुकाना होगा ज्यादा बिजली का बिल ,यहां जाने इस नियम के बारे

Saroj Kanwar
1 Min Read

हरियाणा के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ा झटका दे दिया। अब प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओ का बिजली बिल पर प्रति यूनिट 47 पैसे एफएसए देना होगा। अगर 200 मिनट से ज्यादा बिजली खर्च की तो 94.47 देना होंगे। हरियाणा सरकार ने बिजली पर फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है।

ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली बिल 47 पैसे fsa देना होगा वहीं 201 यूनिट बिजली बिल उपभोक्ताओं को साल 2026 तक 94.47 ज्यादा देने होंगे।

इन लोगों को मिलेगी छूट-

हालाँकि बिजली निगम 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को छूट दी है। यानी जिन लोगों का बिजली बिल 200 यूनिट था या इससे कम आता है तो उन्हें पैसे नहीं देना होगा। लेकिन अगर 200 यूनिट से एक भी ज्यादा खर्च होती है तो FSA वसूला जाएगा। बिजलीनिगम पर बढ़ती डिफॉल्टिंग राशि के चलते सरकार ने वसूली जारी रखी है । आपको बता दे की इससे पहले सरकार ने बिजली निगम के मुनाफे में आने पर इसे खत्म कर दिया था लेकिन जब घाटा हुआ तो अप्रैल 2023 में इसे लागू कर दिया गया जिसे लगातार बढ़ाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *