अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें हॉरर फिल्मों का शौक है तो नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में हैं। ये बात और है कि इन फिल्मों को देखकर आपकी रातों की नींद और चैन गायब हो जाएगी इसलिए आपको अगर आपको ये हॉरर फिल्में देखनी हैं तो आपको किसी ना किसी के साथ ही देखे। चलिए आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद 5 जबरदस्त हॉरर फिल्मों के बारे में।
बुलबुलः तृप्ति डिमरी स्टारर बुलबुल बंगाली पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, जिसे अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में तृप्ति एक बड़े घर की छोटी बहू है, जिसके साथ अत्याचार हुआ है। इसके बाद बुलबुल कैसे अपना बदला लेती है, इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।
द कॉनज्यूरिंगः जेम्स वान के निर्देशन में बनी द कॉनज्यूरिंग दुनिया की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में एक कपल कई घरों के बच्चों को कैद करने वाली आत्माओं से बात करके बच्चों को मुक्त कराते हैं।
इंसिडियस सीरीजः इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स वान हैं। फिल्म में पैट्रिक विल्सन और रोज ब्रैन लीड रोल में हैं।
ऑल ऑफ अस आर डेडः कोरियाई हॉरर सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ जॉम्बी जॉनर पर बेस्ड फिल्म है। इसकी कहानी एक स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां जॉम्बी वायरस फैलने से सारे छात्र जॉम्बी बन जाते हैं।
द अनइनवाइटेडः फिल्म ‘द अनइनवाइटेड’ भी दुनिया की बेस्ट हॉरर फिल्मों में से है। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो मानसिक बीमारी से लड़ने के बाद अस्पताल से घर लौटती है और फिर उसके साथ डरावनी घटनाएं होती हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर चार्ल्स गॉर्ड हैं।