National Highway Toll Update: नेशनल हाईवे पर सफर हुआ महंगा, 1 सितंबर से बढ़ी हुई नई टोल दरें हुई लागू 

Saroj Kanwar
3 Min Read

Toll Tex Update: नेशनल हाईवे पर अब एक सितंबर से नई टोल दरें लागू होने के बाद सफर महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे 52 (एबी रोड)

पर शहर के पास जामली स्थित टोल प्लाजा पर 1 सितंबर से टोल की नई दरें लागू हो गई। विभिन्न – वाहन श्रेणियों के लिए एक फेरे व्खले वाहनों को 5 से 15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 24 घंटे में वापसी के लिए 5 से 25 रुपए तक शुल्क बढ़ाया गया है। इसमें लोकल वाहन और स्कूल बसों के मासिक पास छोड़कर अन्य वाहनों के मासिक पास में भी बढ़ोतरी की गई है।

नेशनल हाईवे के खलघाट से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा स्थित बिजासन घाट तक के हिस्से में सफर थोड़ा महंगा हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) ने टोल की नई दरें निर्धारित की है। राष्ट्रीय राजमार्ग के खलघाट से महाराष्ट्र सीमा सीमा तक 84.7 किलोमीटर हिस्से में

खलपाट-सेंधवा टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जामली स्थित टोल प्लाजा पर टोल वसूली की जाती है। टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर पवित्रन ने बताया कि एनएचए‌आई ने नई दरें तय की है। इसके अनुसार रविवार रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर नई दर से शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है।

जानें… यह थी पूर्व की दरें

पहले कार, यात्री वैन व जीप से एक तरफ का 115 रु. 24 घंटे में वापसी पर 175 रु. व पास के 3520 रुपए लिए जाते थे। हल्के वाणिज्यिक वाहन व मिनीबस से एक तरफ के 205 रु. 24 घंटे में वापसी पर 310 रु. व पास के 6160 रु. लेते थे। बस ट्रक से एक तरफ के 410 रु. 24 घंटे में वापस आने पर 615 रु. व पास के 12315 रुपए लेते थे। बहुधुरिया वाहन अर्थ मूविंग उपस्कर या भारी निमांग मशीनरी वाहनों से एक तरफ के 660 रु. 24 घंटे में वापसी पर 990 रु. व मासिक पास के 19795 रु. लेते थे। वहीं स्कूल बस से मासिक पास के 1000 रु. लेते थे।

1 सितंबर से लागू दरें

1 सितंबर से लागू दरों के अनुसार कार, यात्री वैन व जीप से एक तरफ के 120 रु. 24 घंटे में वापसी के 180 रु. व मासिक पास के 3600 रु. लिए जाएंगे। हल्के वाणिज्यिक वाहन व मिनी बस से एक तरफ के 210 रु. 24 घंटे में वापसी पर 315 रु. व मासिक पास के 6300 रु. लिए जाएंगे। बस ट्रक के एक तरफ के 420 रु. 24 घंटे में वापसी पर 630 रु. व मासिक पास 12600 रु. लिए जाएंगे। बहुधुरिया वाहन अर्थ मूविंग उपस्कर या भारी निमांग मशीनरी से एक तरफ के 675 रु. 24 घंटे में वापस आने पर 1015 रु. व मासिक पास के 20250 रु. लिए जाएंगे। वहीं स्कूल बस से मासिक पास के 1000 रु. लिए जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *