Munak Canal: दिल्ली के इस इलाके में बनेगा नया एलिवेटेड रोड, नीचे बहेगा पानी और ऊपर चलेंगी गाड़ियां 

Saroj Kanwar
2 Min Read

Munak Canal Elevated Road : सरकार दिल्ली वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि मुनक नहर पर 20 किमी लंबे एलीवेटेड रोड बनाया जाएगा.

इस एलीवेटेड रोड़ के बनने के बाद ट्रैफिक जाम में राहत, वायु प्रदूषण में कमी और शहर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. ये सड़क मुनक नहर के ऊपर बनाई जाएगी. ये सड़क मुंडका से हैदरपुर तक करीब 20 किलोमीटर तक लंबी होगी.

इस नए कॉरिडोर को दिल्ली के उत्तर, पश्चिम और मध्य हिस्सों को जोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका काम तेजी से शुरू हो चुका है. इस प्रोजेक्ट  के तहत एलिवेटेड रोड के साथ उसके नीचे एक नई सड़क और यमुना रिवर फ्रंट को भी विकसित किया जाएगा.

ये रिवर फ्रंट पर्यावरण को बढ़ावा देगा. यहां पर लोग घूमने-फिरने भी आ सकते है. इस योजना के तहत  परिवहन और पर्यटन दोनों को एकसाथ बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना के लिए सरकार के  5,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इस एलिवेटेड रोड को आधुनिक तरीकों से बनाया जाएगा. ये सड़क दिल्ली के कई अहम रिहायशी और औद्योगिक इलाकों से होकर गुजरेगी—जैसे बवाना, शाहाबाद, सिरसपुर, रोहिणी, पीतमपुरा, मॉडल टाउन और मुखर्जी नगर शामिल है.

इससे इन इलाकों में आने-जाने की सुविधा काफी बेहतर हो जाएगी. व्यापार, नौकरी और पढ़ाई के लिए यात्रा करने वाले लाखों लोगों को इस सड़क का बहुत फायदा होगा.

नया एलिवेटेड कॉरिडोर आउटर रिंग रोड और जीटी करनाल रोड जैसे प्रमुख रूट्स का दबाव काफी हद तक कम करेगा. इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम लगेगा. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *