Mukhtar Ansari की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई। अंसारी अपने गैराज में चुनिंदा गाड़ियां भी रखता था। उसे अक्सर 786 नंबर वाली कार में देखा गया। आइए, मुख्तार के इस लकी नंबर के बारे में जान लेते हैं।
गाड़ी नंबर 786
मुख्तार अंसारी के पास लगभग जितनी गाड़ियां थीं, उनका रजिस्ट्रेशन नंबर ‘786’ था। अगर ‘बिस्मिल्लाह अल-रहमान अल-रहीम’ अरबी या ऊर्दू में लिखा जाए, तो इन अंकों का जोड़ 786 बनता है। यही कारण है कि मुस्लिम इन 3 अंको को पवित्र मानते हैं। इन अरबी शब्दों का हिंदी अनुवाद है- “भगवान के नाम पर, सबसे दयालु, सबसे दयालु।”
Mukhtar Ansari का कार कलेक्शन
मुख्तार अंसारी, अक्सर मोहम्मदाबाद और गाजीपुर की सड़कों पर दोस्तों के साथ बुलेट और जीप से सवारी करते हुए दिख जाता था। 1990 के दशक में जब मुख्तार अंसारी राजनीति में आया, तो उसके पास मारुति जिप्सी, टाटा सफारी, फोर्ड एंडेवर, पजेरो स्पोर्ट, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन था। इसके अलावा अंसारी के पास एक बुलेट, एक एंबेसेडर और एक जीप थी।
अधूरी रह गई ये ख्वाहिश
माफिया के बेड़े में भी एक व्हाइट कलर की जिप्सी और लगभग 5-6 मोनोक्रोमैटिक टाटा सफारी हुआ करती थीं। इन सभी गाड़ियों का नंबर 786 से ही खत्म होता था। मुख्तार का सपना था कि वह जेल से बाहर निकलकर एसयूवी लेगा। उसकी ये ख्वाहिश पूरी ना हो सकी।