mp news : महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन, स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ हितग्राहियों को तय समय पर मिले

Saroj Kanwar
1 Min Read

महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन और स्पासंरशिप योजना के लाभहितग्राहियों को तय समय पर मिले। इन कामों में लापरवाही बरतने वाले अमले को कार्रवाई के दायरे में लिया जाएं।

यह निर्देश व चेतावनी विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक राजेश मेहरा ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों जारी पत्र में दी। उन्होंने लिखा कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिलने से वे सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें करते हैं। वहां शिकायत होने के बाद अमला योजना का लाभ देने के लिए काम करता है, जबकि पात्र हितग्राही को पहले ही लाभ दे देना चाहिए।

मेहरा ने पत्र में सभी डीपीओ इस बात से भी अवगत करवाया कि 8 सितंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा भी समाधान ऑनलाइन में निर्देश दिए गए हैं कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ तय समय सीमा में मिले।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *