देशभर के लोगों को सिनेमा तक लाने के लिए मैदान के मेकर्स ने केवल वीकएंड ही नहीं वीकडे पर भी खास ऑफर निकाला। मेकर्स ने एक स्पेशल फैमिली वीकडे ऑफर निकाला है। इसके तहत पूरे देश में 150 रुपये में टिकट मिलेगा और आप करीब आधे दाम में फिल्म इंजॉय कर सकते हैं।
अब तक की कमाई
फिल्म ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अहम जीत हासिल की है। फिल्म में कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई गई है जिनका दृढ़ संकल्प ने दुनिया भर में दिलों पर कब्जा कर रहा है। मैदान ने क्रिकेट मैचों के बावजूद रविवार को 6.52 करोड़ की कमाई की। भारत में कुल 22.22 करोड़ की कलेक्शन कर चुकी है। वर्ल्डवाइड मैदान ने कुल 32.86 करोड़ जीबीओ की कमाई की है।
स्टार कास्ट
इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को देखने के लिए बच्चों के साथ-साथ परिवार भी सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं। ये फिल्म अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी है। जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला ने प्रोड्यूस की है। मैदान में अजय देवगन, प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष लीड रोल में हैं।