मध्य प्रदेश मौसम अपडेट : मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश, देखें आज और कल मौसम का हाल

Saroj Kanwar
2 Min Read

MP Mausam update : जबलपुर इंदौर भोपाल सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना । मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।  लोकल सिस्टम के कारण कहीं-कहीं तेज बारिश भी होने के आसार जताए गए , मौसम विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर को नया सिस्टम एक्टिवेट होगा, इससे 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भी बारिश होने की संभावना। ऐसे में दशहरा उत्सव समिति रावण के पुतले को बचाने के लिए उपाय कर रही है।

मनावर बड़वानी के सेंधवा में बरसात हुई।  सेंधवा में तेज बारिश से खेतों में पानी भरा। जिससे मके  कि फसल को नुकसान पहुंचा। यहां कच्चे मकान भी गिर ग ए, नर्मदा पुरम जिले के तवा डेम के पांच गेट खोले गए।

मध्यप्रदेश के कुल 15 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम भी शामिल हैं। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर के पहले सप्ताह से मानसून की वापसी के लिए परिस्थिति अनुकूल होगी।

बता दें कि इस साल मानसून ने मध्यप्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी। समय से एक दिन बाद मानसून प्रदेश में एंटर हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन नया सिस्टम बनने से विदाई की तारीख आगे भी बढ़ सकती है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *