कंपनी ने टेरिफ प्लान बढ़ाने से पहले भी 999 के प्लान का ऑफर किया था। परंतु बढ़ोतरी के बाद प्लान 1199 का हो गया। हालांकि जिओ ने ग्राहकों के लिए 999 रुपए का लॉन्च किया है जिओ की वेबसाइट पर इस 999 रुपए की प्लान में ‘Hero 5G नाम है। इस योजना के द्वारा यूजर्स प्रीपेड रिचार्ज करवा सकते हैं। पुराने 999 वाले प्लान में जिओ यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा मिलता था पर नए प्लान में केवल 2 gb डेटा ही मिलेगा।
जिओ के 999 रुपए 98 दिन की वैलिडिटी होती है
जिओ के 999 रुपए 98 दिन की वैलिडिटी होती है। इस योजना में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देने को एसएमएस और दैनिक 2GB डाटा मिलेगा । वही यहां उपभोक्ताओं को 196gb डाटा मिलेगा और कि जब तक वैलिडिटी समाप्त नहीं होगी। यदि आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप इस योजना से अनलिमिटेड 5G का लाभ उठा सकते हैं।
डेली 10.19 रुपए खर्च करने पड़ेंगे
ग्राहकों को को डेली 10.19 रुपए खर्च करने पड़ेंगे कीमत और वैलिडिटी के अनुसार। इस्कीम के अंतर्गत जिओ टीवी ,जिओ क्लाउड और जिओ सिनेमा तक पहुंच मिलेगी। जब 2GB देने की सीमा समाप्त होती है तो इंटरनेट की गति 64 केबीपीएस पर कम हो जाती है।
एयरटेल का 979 का प्लान
उसी जगह एयरटेल 979 की योजना लेकर आता है । यह प्लान 84 दोनों तक वैध है और इसमें रोज 2GB डाटा ,अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 sms शामिल है। एयरटेल के प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की पहुंच भी है ,एयरटेल प्लान में आपकोएक अतिरिक्त फायदा यह है कि से 56 दिनों के लिए मुफ्त अमेजॉन प्राइस मेंबरशिप शामिल है।