Janhvi Kapoor – Maidaan की स्क्रीनिंग में Janhvi Kapoor के नेकलेस की चर्चा, बॉयफ्रेंड का लिखा है नाम

Swati tanwar
1 Min Read

जाह्नवी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। लंबे समय से उनके शिखर पहाड़िया को डेट करने की खबरें आ रही हैं। अब तक दोनों में से किसी ने इसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया था लेकिन अब जाह्नवी ने खुद इसपर मुहर लगा दी है।

‘मैदान’ के प्रीमियर में पहुंची

जाह्नवी कपूर 9 अप्रैल, 2024 को अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ के प्रीमियर में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लुक में नजर आईं। जाह्नवी कपूर को ऑल व्हाइट लुक में देखा गया। व्हाइट ब्लेजर के साथ व्हाइट पैंट और मैचिंग हील्स में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

पेंडेंट में लिखा ‘शिकू’

इस पेंडेंट में ‘शिकू’ लिखा हुआ था। ‘शिकू’ जाह्नवी कपूर के रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का ही निकनेम है। इस बात का खुलासा खुद जाह्नवी ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में किया था।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/indias-highest-paid-actor-charges-rs-280-crore-per-film-its-not-shah-rukh-salman-aamir-akshay-prabhas-allu-arjun/

जाह्नवी के सौतेले भाई अर्जुन कपूर भी अपनी पिता की फिल्म को सपोर्ट करने इवेंट में पहुंचे जहां भाई-बहन की जोड़ी ने जमकर पोज दिए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *