कहा जाता है कि सैकड़ों साल पहले मोटरसाइकिल के कुछ शौक़ीन लोगों ने मोटर बाइक रेस की शुरूआत की थी। बाद में दुनियाभर में मोटरसाइकिल रेस की लोकप्रियता बढ़ने लगी तो इसे मोटरस्पोर्ट के रूप में पहचान मिली। आज दुनिया के कई देशों में मोटरसाइकिल रेसिंग का आयोजन एक बड़े स्पोर्ट्स इवेंट के तौर पर किया जाता है।
भारत में भी पिछले साल मोटो जीपी रेस का आयोजन किया गया था जिसने दुनियाभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया। हम एक ऐसे मोटरसाइकिल रेस इवेंट के बारे में बताने वाले हैं जिसमें न ही स्पीड की कोई लिमिट है और न ही इसके लिए कोई स्पेशल ट्रैक।
“आइल ऑफ मैन – टूरिस्ट ट्रॉफी”
(Isle Of Man – TT) के नाम से लोकप्रिय इस मोटरसाइकिल रेस को दुनिया के सबसे खतरनाक मोटरस्पोर्ट के रूप में जाना जाता है। यह रेस खतरनाक इसलिए है क्योंकि इसे किसी ट्रैक पर नहीं बल्कि खुली सड़कों पर आयोजित किया जाता है।
टापू में होती है हैरतंगेज रेस
“आइल ऑफ मैन – टूरिस्ट ट्रॉफी” को शुरू हुए 100 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। इस रेस की शुरुआत 1907 में कुछ ब्रिटिश मोटरसाइकिल प्रेमियों ने की थी। अब यह रेस हर साल मई-जून के महीने में आयोजित होता है। इस रेस को ‘टूरिस्ट ट्रॉफी’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह इस आइलैंड देश में टूरिज्म का मुख्य श्रोत है। हर साल लाखों लोग इसे देखने आते हैं।
पूरे शहर में लग जाता है लॉकडाउन
आइल ऑफ मैन – टूरिस्ट ट्रॉफी अन्य मोटरस्पोर्ट से अलग और ज्यादा जोखिम भरा है। यह इसलिए क्योंकि इस रेस में मोटरसाइकिल ट्रैक के बजाय टापू की आम सड़कों पर दौड़ती हैं।
ये सड़कें कई पहाड़ियों, संकरी गलियों और तीखे मोड़ों से होकर गुजरती हैं। रेस के दौरान 4-5 घंटों तक आमलोगों के लिए सड़कों को बंद कर दिया जाता है और शहर में लॉकडाउन जैसी स्थिति हो जाती है। इस रेस में अब तक बाइक की सबसे तेज रफ्तार 330 किलोमीटर/ घंटा रिकॉर्ड की गई है।