क्या BSNL को फेमस बनाने में है मोदी जी की चाल ,यहां जाने क्यों है आजकल इतने खबरों में

Saroj Kanwar
4 Min Read

BSNL अपना रुख मोड़ लिया है बीएसएनल पड़ेगा सभी टेलीकॉम कंपनी पर भारी। जिस तरह से बीएसएनल 4G का काम जोर शोर से हो रहा है ऐसा लगता है कि मोदी जी सभी जनता के दिल जीत लेंगे साथ ही ट्विटर यानी X पर बॉयकॉट जिओ ट्रेडिंग पर है। जिओ , एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लांस की कीमत बढ़ाने की बात से पब्लिक बहुत गुस्से में है जिसका सारा फायदा रे बीएसएनल को हो रहा है और लोग बीएसएनएल की ओर रूख कर रहे है।

टाटा कंपनी को बीएसएनल का ठेका मिला है

यह मामला उस समय से ट्रेडिंग में है जब टाटा कंपनी को बीएसएनल का ठेका मिला है वही जिओ ने अपने 17 प्रीपेड प्लांस महंगे कर दिए।209 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो गया है। 239 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। 299 रुपये का प्लान अब 349 रुपये का हो गया है। 349, 399 और 479 रुपये वाले प्लान्स की कीमत अब क्रमशः 399 रुपये, 449 रुपये और 579 रुपये हो गई है। इन प्लान्स में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

यूजर बीएसएनल प्लांस का प्राइवेट कंपनियों से कंपैरिजन कर रहा है

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ , एयरटेल और वोडाफोन आइडिया इस महीने से बड़े दाम लागू कर दिए हैं। लोग रिचार्जकरवातेसमय बजट देख रहे है। टेलीकॉम कंपनियों के दाम बढ़ने से लोग गुस्से में है। ऐसे में ट्विटर पर लोग बॉयकॉट जिओ ट्रेंड कर रहा है। बीएसएनएल 4G प्लान को अपनाने की बात कर रहे हैं जिसे 15000 से ज्यादा लोग पोस्ट कर चुके हैं। लोग बीएसएनएल की तारीफ करते हुए जमकर पोस्ट कर रहे हैं। खबर आ रही है कि लाखों लोगों ने तीन दिन में अपने सिम बीएसएनल में पोर्ट कर लिए हैं। कई यूजर बीएसएनल प्लांस का प्राइवेट कंपनियों से कंपैरिजन कर रहा है।

जून में अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा की है

जियो ने पिछले महीने जून में अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके बाद एयरटेल ने और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान्स में बढ़ोतरी की है और एयरटेल के बड़े दाम 3 जुलाई से लागू हो गए हैं। वोडाफोन आइडिया के दाम 4 जुलाई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जिओ ने की है। 12 से 25% तक एयरटेल ने 11 से 21% तक और वोडाफोन आइडिया ने 10 से 21% तक दाम बढ़ाये है।।

2025 की चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है

लोग सबसे ज्यादा जिओ से नाराज है और बीएसएनएल की ओर कर रहे हैं। वहीं प्राइवेट कंपनी की ओर से बढ़े हुए दामों के बाद लोग सस्ता और किफायती और सस्ता प्लान्स तलाश रहे हैं। बीएसएनएल के पास कई सस्ते प्लांस है। अगर आपको कम पैसा में ज्यादा दिनों का रिचार्ज चाहिए 397 वाला प्लान सही रहेगा। बीएसएनएल 4G सेवा को लांच होने के बाद लोगों के लोगों में इसकी प्रति रुचि बढ़ गई। सस्ते और किफायती प्लान्स के साथ बीएसएनएल 4G का नेटवर्क भी तेजी सफल रहा है जिससे लोग इसे ज्यादा अपनाने लगे जिसका सीधा क्रेडिट सरकार को मिल रहा है।इससे मोदी जी का प्लान सफल हुआ शायद 2025 की चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *