Investment Tips: अपनाएं 50-30-20 का फार्मूला, इस तरह हो जाएंगे मालामाल

देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है। अगर निवेश के सही तरीके अपनाए जाएं तो आप अच्छा बैंक बैलेंस जमा कर सकते हैं। आप बचत में कंपाउंडिंग के जरिए करोड़पति बन सकते हैं। ऐसा लगता है की करोड़पति बनने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत होती है।

Swati tanwar
2 Min Read

देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है। अगर निवेश के सही तरीके अपनाए जाएं तो आप अच्छा बैंक बैलेंस जमा कर सकते हैं। आप बचत में कंपाउंडिंग के जरिए करोड़पति बन सकते हैं। ऐसा लगता है की करोड़पति बनने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत होती है।

लेकिन ये सच नहीं है। अगर आप अच्छी बचत करना चाहते हैं और अपना बैंक बैलेंस बढ़ाना चाहते हैं तो 50-30-20 का फॉर्मूला आपके काफी काम आ सकता है। यह फॉर्मूला आपकी आमदनी को तीन हिस्सों में बांट देता है।

ऐसे शुरू करें बचत

यह नियम पैसे बचाने का एक असरदार तरीका है। इस बचत को आप सही जगह इनवेस्ट करके जल्द ही अमीर बन सकते हैं।

alsoreadhttp://Success Story: जिस कंपनी को 1500 करोड़ का बनाया उसी ने कर दिया फायर, जाने ‘स्‍टार्टअप के बैड बॉय’ की कहानी

क्या है 50-30-20 का फार्मूला

ये 15-30-20 का फार्मूला बहुत काम आता है। यह नियम आपकी इनकम को तीन पार्ट में डिवाइड करता है। इस नियम के मुताबिक, आपकी इनकम का 50 फीसदी हिस्सा किराये, किराने के सामाना और ट्रांसपोर्ट जैसी जरूरतों के लिए रहेगा। बाहर खाने, मनोरंजन और खरीदारी जैसी जरूरतों के लिए 30 प्रतिशत हिस्सा रखें। इनकम में से 20 फीसदी हिस्सा भविष्य के फाइनेंशियल गोल्स के लिए निवेश किया जाना चाहिए।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *