Internet In India: हर दिन भारतीय यूजर इतने घंटे चलाते है इंटरनेट, महिलाओं से ज्यादा पुरुष करते हैं यूज

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन इन इंडिया और ग्लोबल डेटा, इनसाइट कंसल्टिंग कंपनी Kantar की एक रिपोर्ट इंटरनेट इन इंडिया 2023 (Internet In India 2023) सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 2023 में कुल 82 करोड़ 10 लाख लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन इन इंडिया और ग्लोबल डेटा, इनसाइट कंसल्टिंग कंपनी Kantar की एक रिपोर्ट इंटरनेट इन इंडिया 2023 (Internet In India 2023) सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 2023 में कुल 82 करोड़ 10 लाख लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

90% यूजर रोजाना कर रहे इंटरनेट इस्तेमाल

भारत में 90 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स ऐसे हैं जो रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हर यूजर हर दिन डेढ़ घंटा इंटरनेट पर बिता रहा है। हर भारतीय 98 मिनट इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है।

शहरों में यूजर्स एवरेज बेस पर रोजाना 101 मिनट इंटरनेट पर बिताते हैं, गांव का हर भारतीय रोजाना एवरेज बेस पर 94 मिनट इंटरनेट पर एक्टिव रहता है।

ग्रामीण भारत है इंटरनेट पर ज्यादा एक्टिव

82 करोड़ 10 लाख भारतीय इंटरनेट यूजर्स में से आधे से ज्यादा लोग ग्रामीण भारत से आते हैं। कुल इंटरनेट यूजर्स की आधे से ज्यादा आबादी गांव से आती है। यह कुल इंटरनेट यूजर्स का 54 प्रतिशत हैं।

इंटरनेट का सबसे कम इस्तेमाल स्मॉल मेट्रो सिटी से आने वाले यूजर कर रहे हैं। स्मॉल मेट्रो से आने वाले कुल 9 प्रतिशत यूजर ही इंटरने का इस्तेमाल करते हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/know-how-to-update-fastag-kyc-and-check-status-before-deadline/

महिलाओं से ज्यादा पुरुष करते हैं इंटरनेट इस्तेमाल

इंटरनेट का इस्तेमाल करने के मामले में पुरुष महिलाओं से आगे हैं। कुल इंटरनेट यूजर्स में से 54 प्रतिशत यूजर्स मेल हैं जबकि, केवल 46 प्रतिशत महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *