रेलवे अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए जयपुर-उदयपुर सहित 3 ट्रेनों में एसी/नॉन एसी कोच की बढ़ोतरी कर रहा है। अभी यह बढ़ोतरी सितंबर माह तक प्रभावी रहेगी, लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए नवंबर तक विस्तार दिया जा सकता है।
रेलवे के चीफ पीआरओ शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09721/22 जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल में 1 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी 1 जनरल, 04827/28 भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी वीकली स्पेशल में 27, 28 सितंबर को 3 थर्ड एसी 2 स्लीपर और ट्रेन नंबर 20987/88 उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी और 1 जनरल कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।