घूमने की शौकीन लोगों के गोवा के बीच समुद्री तट की चाहत काफी रहती है । लेकिन कईबार प्लानिंग के बाद भी गोवा नहीं जा पाते हैं तो आप गुजरात का रूख कर सकते हैं। जहां भी वैसे ही समुद्री तट है जो गोवा की कमी को पूरा करते हैं। गुजरात के समुद्री बीचेज की सुंदरता और आसपास की प्रकृति का मनोरंजन और अपनी और लुभाते है है या कुछ लोग दुनियादारी को भूलकर समुद्र की लहरों और दूर तलक के क्षितिज को देखने आते हैं। अगर आप गोवा के शोर गुल से दूर किसी शांत जगह तलाश कर रहे हैं तो गुजरात की खूबसूरत सुंन्दरी बीचेज दीदार का लुत्फ़ उठा सकते है।
यहां के लिए फैमिली , दोस्त और बच्चों के लिए साथ छुट्टी प्लान कर सकते हैं। आइये जानते है गुजरात के बीच के बारे में।
मांडवी बीच
गुजरात के कच्छ में स्थित मांडवी बीच में भी सनसेट की खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है। वही मांडवी बीच पर भीड़ कम होने के कारण समुद्र का पानी भी काफी साफ नजर आता है । इसे मांडवी बीच पर अपना सिर्फ सनसेट की शानदार नजारा को कमरे में कैद कर सकते हैं बल्कि घोड़े और उनकी सवारी करके बीच को अच्छी तरह एक्सप्लोरर भी कर सकते हैं।
सोमनाथ बीच
सोमनाथ पूरी दुनिया में सोमनाथ मंदिर के लिए फेमस है ,इस मंदिर में 12 आदि ज्योति लिंग है जो भी सोमनाथ जाता है वह इस मंदिर को देखने की हसरत जरूर रखता है। कोई भी सोमनाथ से सोमनाथ बीच को देखने का प्लान नहीं बनाता है। यह बीच बेहद खूबसूरत मंदिर की वजह से जगह पर कम फेमस है। इसलिए अगर आप सोमनाथ मंदिर जाते हैं तो इस बीच को जरूर देखिए। यह भी सोमनाथ मंदिर के बिल्कुल पास में है। यहां का नजारा देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। प्रकृति और आस्था का यहां संगम है। अहमदाबाद से सोमनाथ की दूरी 410 किलोमीटर है।
माधवपुर बीच
गुजरात का माधोपुर बीच कई फंक्शंस के सेलिब्रेशन के लिए मशहूर है। वही माधवपुर बीच की सैर करके आप समुद्र में मस्ती करने के साथ-साथ ऊंट की सवारी लोकल चीजों की शॉपिंग और गुजरात की फेमस फूड का भी स्वाद चख सकते हैं।
द्वारका बीच
अहमदाबाद से लगभग 439 किलोमीटर की दूरी पर स्थित द्वारका को भगवान कृष्ण की नगरी कहते हैं। ऐसे में कई भक्त दूर-दूर से द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने गुजरात आते हैं। वहीं नए साल का जश्न मनाने के लिए आप द्वारिका बीच का का टूर कर सकते हैं। द्वारका बीच की सैर न्यू ईयर पर आपके लिए रिलैक्सिंग थैरेपी का काम कर सकती है।