जैसे कि आपको पता है कि आज के समय सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में कई नई कंपनियां मार्केट में आ रही है जो की अपने सस्ती सोलर पैनल को ज्यादा कीमतों में बेच रही है। आज ऐसे भी कई लोग हैं जिनको सोलर पैनल के बारे में जानकारी नहीं है और जब वह सोलर पैनल खरीदने मार्केट जाते हैं तो वह शॉपकीपर से पूछते है की कौन सा सोलर अच्छा है शॉपकीपर उस सोलर जे बारे में बताता है जिसकी कीमत ज्यादा है और आपकोदेकर ज्यादा पैसे कमा सके ऐसे में आज हम आपको ऐसी चीज बताने वाले हैं जिससे यदि आप मार्केट में सोलर पैनल खरीदने की सोच रहे हैं पता रहेगा कौन सा सोलर पैनल अच्छा है और कौन सा खराब है।
यदि आप सोलर पैनल खरीदने जा रहे तो आपको पता होना चाहिए उसके अंदर किस टाइप का सेल लगा हुआ है वह पोली वाला है या मोनो क्रिस्टल वाला सोलर पैनल है। उसके ऊपर लगा हुआ टेंप्लेट ग्लास है या नॉर्मल ग्लास है। इन सभी की जानकारी आपको होनी चाहिए। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले जिससे पता लगा पाएंगे कि सोलर पैनल आपक के लिए बेस्ट है या नहीं।
सोलर पैनल खरीदने के कुछ टिप्स
आपको मार्केट के अंदरकई तरीके सोलर पैनल देखने को मिलेंगे आपको बता दें की सोलर पैनल में आपको2 टाइप के पैनल देखने को मिल जाएंगे एक है पॉलोक्रिस्टाइलन सोलर पैनल और दूसरा है मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल।
पाली क्रिस्टलाइन एंड सोलर पैनल में अधिक क्रिस्टल होने के कारण कम सौर्य ऊर्जा बना पाता है वही मोनोक्रिस्टलाइन सोलर सेल सिलिकॉन से बने होते हैं जो कि सूरज की रोशनी को ऊर्जा में बदलने के लिए काफी अच्छे होते हैं।
कई सोलर पैनल में आपकोएल्युमिनियम के फ्रेम देखने को मिलती है आपको बता दें की यदि आप सोलर पैनल खरीद रहे तो आपको एल्युमिनियम के फ्रेम वाला ही सोलर पैनल खरीदें क्योंकि यह अल्युमिनियम की फ्रेम 20 साल तक जंग नहीं खाती है।
आपको सोलर पैनल के पीछे की जंक्शन बॉक्स देखने को मिलेगा या आपको खरीदने होगा। जंक्शन बॉक्स को खरीदते समय आपको यह देखना होगा कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं तभी इसे खरीदें। ip68 का जंक्शन बॉक्स वाटरप्रूफ होता है।
यदि आप सोलर पैनल खरीद रहे हैं तो सोलर पैनल की वारंटी होनी चाहिए। आपको बता दें कि सोलर पैनल की 25 साल तक वारंटी दी जातीहै।