जीवाश्म ईंधन के ज्यादा उपयोग के कारण बढ़ रहे प्रदूषण के कारण सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ने लगा। सोलर पैनल की मदद से बिजली बनाई जा सकती है इस समय पर मार्केट में काफी तरह के सोलर निर्माता ब्रांड मौजूद है। देश के एक मुख्य सोलर कंपनी WAREE Energies Limited भी है। आज के इस आर्टिकल में आपको WAREE 4 किलो वाट सोलर पैनलों को लेकर जानकारी देने वाले हैं। उनके लगाने के पूरे खर्च की जानकारी देंगे।
बिजली को बैटरी में स्टोर करके उपभोक्ताओं के लिए बैकअप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं
वारी 4kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा उपकरणों के टाइप एवं प्रयोग को हो रही टेक्नोलॉजी के ऊपर डिपेंड करता है । सोलर सिस्टम को दो प्रकार से लगवा सकते हैं। पहले ऑन ग्रेड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड में सोलर पैनल से बन रही बिजली इलेक्ट्रिक किट पर चली जाती है और यह बिजली को स्टोर करने का काम नहीं करता है । वही ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के मामले में पैदा हो रही बिजली को बैटरी में स्टोर करके उपभोक्ताओं के लिए बैकअप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑन ग्रिड सोलर पैनलों को विनीमियक इलाके में लगाने का काम होता है। यह उपभोक्ता की बिजली बिल को में कमी लाता है और पैदा हो रहे लाभ वितरक को कंपनी का बिक्री की परमिशन भी प्रदान करता है और फ्री सिस्टम को रेगुलर तरीके से पावर कट वाले इलाकों के लिए अच्छा माना जाता है।
4 किलो वाट सोलर पैनल की कीमत
4 किलो वाट की सोलर सिस्टम की विशेषता बता रहे हैं। यदि आप अपने घर में हर दिन बिजली के लोड पर 18 से 20 यूनिट तक खर्च करनी है यही 4 किलो वाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम हर दिन 20 यूनिट तक बिजली पैदा करता है। WAREE में काफी टाइप के सोलर पैनल का निर्माण हो रहा है जैसे कि पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC, बाइफेशियल, और फ्लेक्सिबल सोलर पैनल। आपने अपनी जरूरतों के हिसाब से Waaree के 4 किलोवाट के बहुत टाइप एवं क्षमताओं को चुनना होगा।
वारी के 4kwपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
एक 4 किलो वाट सोलर पैनल सिस्टम में 12 पैनलों को इस्तेमाल ला सकेंगे । इन सभी पैनलों पर आपके करीब 1,20,000 तक का खर्चा करना होगा। इसमें एक हर एक 335 वाट के पैनल का मूल्य 8,543 रहेगा। वही लग रहे पैनलों पर 10 वर्षों की प्रोडक्शन वारंटी एवं 25 वर्षों की परफॉर्मेंस वारंटी मिलेगी।
Waaree 4kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
एक 4kw क्षमता के सोलर सिस्टम में 8 पैनल्स इंस्टॉल करने की जरूरत रहती है। यह सभी पैनल 110000 रुपए के खर्चे पर लगेंगे जिसमें हर एक 535 के वाट के पैनल का मूल्य 12,799 रहने वाला है। यह पैनल निर्माता की तरफ से 12 वर्षों की उत्पादन 12 वर्षो की उत्पादन वारंटी एवं 27 वर्षो की प्रदर्शन वारंटी में मिलेंगे।