Haryana News: अब पहली कक्षा में इतने साल के बच्चो को मिलेगा दाखिला ,यहां जाने सरकार का नया नियम

Saroj Kanwar
2 Min Read

कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों की आयु में बदलाव होने जा रहा है। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को लागु करने की तैयारी की जा रही है । दरअसल आज सरकार नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में जुटी हुयी है। यह नीति शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगी। इसके तहत शिक्षा व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किये जाएंगे। स्कूल एवं जनसभा विभाग ने इस निति को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी । सभी सूचना में प्रथम क्लास आयु सीमा और अन्य दिशा निर्देश निर्धारित किये है। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए ।

निःशुल्क स्कूल कक्षा का नाम शिशु वाटिका होगा

यह आयु 1 सितंबर 2025 तक पूरी होना चाहिए । बच्चों को शिक्षा के लिए सही उम्र में तैयार करने और उनकी बुनियादी समझ को मजबूत करने के लिए कदम उठाया गया है । 2025-26 से सभी प्राथमिक विद्यालय में एक नई प्री स्कूल कक्षा शुरू की जाएगी । इस नई कक्षा शिशु का नाम शिशु वाटिका रखा गया जिसमें 5 से 6 साल के बच्चों को प्रवेश मिलेगा।

यह प्री-स्कूल को शिक्षा बच्चों को पहली कक्षा प्रवेश के लिए तैयार करने मदद मिलेगी। 15 जनवरी, 2025 को स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना (सं. 1234) जारी की जिसमें nep 2025 की कार्य और उनकी घोषणा की गई। इसके तहत स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार राष्ट्रीय पाठ्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी ।

शिक्षा को स्थानीय संस्कृति से जोड़ना मुख्य उद्देश्य

इसका उद्देश्य शिक्षा को स्थानीय संस्कृति और समाज से जोड़कर बच्चों को बेहतर समझ देना है। नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी शिक्षा में 3 साल की प्री स्कूल शिक्षा और 2 साल की पहली और दूसरी कक्षा की भी शिक्षा शामिल होगी।स चरण में बच्चों को उनकी उम्र और समझ के अनुसार गतिविधियों और खेलों के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *