School Buses Painted Yellow : अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि जब बच्चों को स्कूल वैन लेने आती है वो पीले रंग की होती है. पिछले काफी समय से इस चीज को देखते आ रहे है. ज्यादातर लोगों के दिमाग में एक सवाल जरूर आता है कि स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है?
क्या आप जानते है इस बारे में? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. स्कूल बस का पीला रंग महज एक संयोग नहीं, बल्कि इसके पीछे गहरी सोच और साइंटिफिक वजह है. हर इंसान की आंखें हर रंग को अलग-अलग तरीके से पहचानती है.
व्यक्तियों को लाल और पीला रंग सबसे जल्दी दिखाई देता है. पीला रंग धुंध, बारिश या सुबह-शाम की हल्की रोशनी में भी साफ नजर आता है. इसलिए स्कूल बसों का रंग पीला होता है. ताकि रास्ते में चलने वाले लोग इसे दूर से आसानी से देख सकें और सावधानी बरतें.
सड़कों पर कई रंगों की गाड़ियों दौड़ती है. अगर स्कूल बस को किसी ओर रंग की करते है तो वे आम गाड़ियों में मिक्स हो जाएगी और पहचानी नहीं जाएगी. इसलिए स्कूल बस का रंग पीला होता है. पीले रंग की स्कूल बस भीड़ में भी अलग दिखाई देगी.
स्कूल बसों को पीला रंग देने का नियम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में है. बता दें कि कई सालों से अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में नियम बनाया गया है कि बच्चों की बसें हमेशा पीली ही होंगी. पीला रंग लाल रंग के मुकाबले आंखों को ज्यादा तेजी से दिखाई देता है.
साथ ही पीले रंग पर काले रंग से बने अक्षर भी आसानी से दिखाई देते है. इसलिए पीले रंग की स्कूल बस पर काले रंग से “SCHOOL BUS” लिखा जाता है, जो आसानी से सामने वाला पढ़ सकता है.