इस समय देश में मानसून की बारिश का दौर चल रहा है ऐसे में कई राज्य में बारिश हो रही है । वही पश्चिमी राजस्थान में उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशान कर रखा है इसी बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में देश की कई राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग 18 से 26 जुलाई गुजरात , महाराष्ट्र ,,मध्य प्रदेश ,सहित अन्य राज्य में भारी बारिश हो सकती है। लेकिन 19 जुलाई को नया निम्न स्तर बन सकता है जो संभावित रूप से अवसाद में बदल सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न स्तर दबाव कमजोर हो सकता है। हालांकि इसके कारण दक्षिण में मानसून बहुत सक्रिय है। इसलिए गुजरात ,महाराष्ट्र, विदर्भ और मध्य प्रदेश , कोंकण ,गोवा मुंबई , कर्नाटक जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। आज हम आपको बताते हैं कि किन जगहों पर बारिश की संभावना है।
18 से 26 के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
19 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जो तीव्र होकर डिप्रेशन में बदल सकता है। अगर यह डिप्रेशन में बदलता है तो यह मानसून का पहला दोपरेशन होगा। इसके कारण 18 से 26 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, मुंबई, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल के कई भागों में अति भारी बारिश हो सकती है।
26 से 31 जुलाई तक अच्छी बारिश
26 जुलाई के आसपास पश्चिम बंगाल के ऊपर और एक सिस्टम बन सकता है। जिसमे 26 से 31 जुलाई तक पूर्वी भारत मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत में कई लोगों में अच्छी बारिश हो सकता है।
मध्य्प्रदेश के लिए बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय रहने के कारण भोपाल ,खरगोन, खंडवा,छिंदवाड़ा, शिवपुरी, पांढुर ,अनूपपुर में 18 जुलाई को अधिक बारिश हो सकती है। वही 19 जुलाई से प्रदेश की सभी जिलों में जोरदार बारिश और थंडरस्टॉर्म दर्ज किया जा सकता है । 18 और 19 जुलाई को देवास ,सीहोर ,सागर ,सिवनी, मंडला, बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है ।
भोपाल ,इंदौर ,उज्जैन ,ग्वालियर ,जबलपुर, सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश ,अंधी या गरज चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
राजस्थान के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार ,राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की संभावना बताई है मौसम विभाग जयपुर केंद्र की ओर से इससे पहले प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश और 4 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। भीलवाड़ा , बूंदी ,चित्तौड़गढ़ ,झालावाड़ ,कोटा ,राजस्थान ,उदयपुर, जालौर ,पाली में भारी बारिश जारी किया गया था। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाई चलने की संभावना जताई है। उधर 4 जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।